Advertisement

मध्य प्रदेश में BJP ने केंद्रीय मंत्री और सांसदों को विधानसभा चुनाव में क्यों उतारा? CM शिवराज सिंह ने बताया

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा का टिकट देकर मैदान में क्यों उतारा, इस सवाल के जवाब में शिवराज सिंह ने कहा कि ये बीजेपी की रणनीति है कि हमारे सभी प्रमुख नेता चुनाव लड़ें, उनका क्षेत्र में अपना प्रभाव और समर्थन है. इसलिए पार्टी ने उन्हें मैदान में उतारा है.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा मिशन समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण है, इसके लिए विकसित मध्य प्रदेश का निर्माण करना है. हमारा लक्ष्य कुर्सी नहीं है, बल्कि हमारा टारगेट बड़े मिशन की पूर्ति करना है. हमारी पार्टी तय करती है कि किसे कहां काम करना है. ऐसे में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा मायने नहीं रखती. उन्होंने कहा कि हमारी सहमति थी कि इस चुनाव में बड़े नेताओं को भी उतारा जाए. सब कुछ बात करके तय हुआ है. 

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने ओबीसी के लिए बहुत काम किया है, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति करती है. साथ ही कहा कि मैं एमपी में मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं, लेकिन पीएम मोदी हमारा चेहरा हैं. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा का टिकट देकर मैदान में क्यों उतारा, इस सवाल के जवाब में शिवराज सिंह ने कहा कि ये बीजेपी की रणनीति है कि हमारे सभी प्रमुख नेता चुनाव लड़ें, उनका क्षेत्र में अपना प्रभाव और समर्थन है. इसलिए पार्टी ने उन्हें मैदान में उतारा है.  

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस अजब-गजब हो गई है. दिल्ली में सोनिया गांधी, खड़गे और राहुल-प्रियंका की कांग्रेस है, लेकिन मध्य प्रदेश में बाप-बेटों की कांग्रेस हो गई है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ अपने बेटों को स्थापित करने में लगे हैं. टिकट वितरण में उनके बेटे ही टिकट एनाउंस कर रहे हैं. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि छिंदवाड़ा में एक नेता के बेटे ने जिले के कैंडिडेट का नाम घोषित कर दिया. फिर बाद में कहासुनी हुई. जब लोगों ने कमलनाथ से इस बारे में कहा कि गलत टिकट बांटे गए हैं, तो उन्होंने कहा कि कपड़े फाड़ने हैं तो दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के फाड़ो. कितनी भी जय-वीरू बनने की जोड़ी बनने की कोशिश करें, लेकिन मन में कटुता है.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने एक रैली में कहा था कि जब ये भैया चला जाएगा तो बहुत याद आएगा. इस बारे में उन्होंने कहा कि मेरा बहनों से आत्मीय रिश्ता है. पूरे प्रदेश में बहन और बेटियां जानती हैं कि मेरे मन में उनके लिए सच्चा आदर का भाव है, उनकी जिंदगी बदलने के लिए मैंने गंभीरता से प्रयास किए हैं. ये ह्रदय का रिश्ता है.

एमपी में महिला सशक्तिकरण का एक नया अध्याय लिखा गया है. यहां बेटे-बेटियों की पढ़ाई और रोजगार की चिंता, किसान सम्मान निधि से लेकर सिंचाई तक और फसलों के उचित दाम देने का अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि मां-बहन और बेटी आधी आबादी है. आधी आबादी को पूरा न्याय मिले, इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना और कन्यादान योजना बनाई. ये सब वोट के लिए नहीं किया. 

2018 की गलतियों से क्या सीखा और इस बार कितनी सीटें बीजेपी को मिलेंगी, इस सवाल के जवाब में सीएम शिवराज ने कहा कि पिछली बार कांग्रेस भ्रम फैलाने में सफल हो गई थी, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. लेकिन अब जनता की आंखों में बीजेपी के लिए सिर्फ प्यार है. बीजेपी इस बार सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement