मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को वादों, दावों, जनसभाओं और आरोप-प्रत्यारोप से रिझाने का आज अंतिम दिन है. आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. भाजपा और कांग्रेस के नेता आज पूरी ताकत झोंकेंगे. इसके बाद दो दिन प्रदेश के नेता बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने पर जोर लगाएंगे.