Advertisement

सावरकर को ओवैसी ने बताया 'BJP का अनमोल रत्न', लिखा- 'अंग्रेजों का वफादार'

कांग्रेस के बाद अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीर सावरकर से जुड़े कुछ दावे पोस्ट किए हैं और तंज कसते हुए वीर सावरकर को अनमोल रत्न बताया है.

असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर साधा निशाना असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर साधा निशाना
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

  • असदुद्दीन ओवैसी का भारतीय जनता पार्टी पर हमला
  • वीर सावरकर को भारत रत्न के दावे पर हमला
  • ट्वीट कर बताया बीजेपी का अनमोल रत्न

महाराष्ट्र चुनाव के लिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में कई वादे किए गए, लेकिन इनमें से ही एक था वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करना. अब इसी पर राजनीतिक बवाल बढ़ गया है, कांग्रेस के बाद अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीर सावरकर से जुड़े कुछ दावे पोस्ट किए हैं और तंज कसते हुए वीर सावरकर को ‘अनमोल रत्न’ बताया है.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि अनमोल रत्न के बारे में कुछ ज्ञान की बातें. इसी के साथ ही उन्होंने कुल 8 बातों को पोस्ट किया. असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा...

1.    महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में जीवन लाल कमिशन द्वारा आरोपित

2.    बलात्कार की राजनीतिक हथियार के रूप में वकालत की

3.    छत्रपति शिवाजी की आलोचना की

4.    खुद को अंग्रेजों का सबसे आज्ञाकारी नौकर कहा

5.    जेल से छूटने के लिए अंग्रेजों को 6 खत लिखे

6.    हिटलर का समर्थन किया

7.    2 नेशन थ्योरी का समर्थन किया

8.    मुस्लिम और गैर-हिंदुओं को राष्ट्रीय तानेबाने से बाहर रखा

 

कांग्रेस ने भी साधा बीजेपी पर निशाना

असदुद्दीन ओवैसी से पहले कांग्रेस की ओर से भी इस मसले पर भाजपा पर निशाना साधा गया. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस मामले में कहा कि जब देश में 'महात्मा गांधी ने आत्महत्या की' लिखा जा सकता है तो कुछ भी हो सकता है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए वीर सावरकर को आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ा. कपूर आयोग ने भी जांच की थी. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक लेख में यह दावा किया गया था कि आयोग ने सावरकर को जिम्मेदार माना था. अब इस देश को भगवान ही बचाए.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को संकल्प पत्र जारी किया. इनमें तीन लोगों के लिए भारत रत्न की मांग की गई है, इनमें वीर सावरकर के अलावा सावित्री बाई फुले और ज्योति राव फुले को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement