
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी महराष्ट्र चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को नांदेड़ पहुंचे. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस से लेकर बीजेपी और शिवसेना पर निशाना साधा. इस दौरान ओवैसी ने अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर भी राय जाहिर की.
ओवैसी ने कहा, 'मुझे नहीं पता क्या फैसला आएगा, लेकिन मैं चाहता हूं फैसला ऐसा आए जिससे कानून के हाथ मजबूत हों. बाबरी मस्जिद को गिराया जाना कानून का मजाक था.' अयोध्या विवाद पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने पूछा कि जब बाबरी मस्जिद को गिराया गया तो सत्ता में कौन था?' बता दें कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराये जाने के समय कांग्रेस के नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे.
बहरहाल, ओवैसी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बाबरी के ताले कैसे खोले गए? यह दस्तावेज में है कि न्यायाधीश ने कहा कि उन्होंने एक बंदर को देखा और फैसला दे दिया, क्या इस तरह फैसले दिए जाते हैं?
गौरतलब है कि चालीस दिन की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राजनीतिक रूप से अति-महत्वपूर्ण 70 वर्ष पुराने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 6 अगस्त से मामले में रोजाना सुनवाई शुरू की थी.
वोट काटने का आरोप किया खारिज
एआईएमआईएम पर चुनावों में वोट काटने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए नांदेड़ पहुंचे ओवैसी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया.
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम पर हमेशा से वोट काटने के आरोप लगते रहे हैं और ये आरोप कभी खत्म होने वाले नहीं हैं. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'क्या मैं अमेठी गया था? लेकिन वह (राहुल गांधी) वहां से चुनाव कैसे हार गए. वह वायनाड से चुनाव क्यों जीत गए? क्योंकि वायनाड में मुस्लिम वोट ज्यादा है और वो हमारे खिलाफ इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. क्या हम गुजरात में चुनाव लड़ने गए थे? लेकिन वहां कैसे हार गए? असली बात यह है कि कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है.'
तिरंगा में हरा रंग है, जान लें उद्धव ठाकरे
ओवैसी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे मुझे हरा सांप कहते हैं, मैं सांप नहीं हूं, मेरी मां कहती है कि मैं बहुत हैंडसम हूं और वह सही कहती हैं. दरअसल शिवसेना को हरे रंग से दिक्कत है, लेकिन उन्हें जान लेना चाहिए कि तिरंगा झंडे में भी हरा रंग है.'
रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि जो लोग 370 को खत्म किए जाने की बात कर रहे हैं उन्हें इसे बहाल करने के बारे में लिखना चाहिए. तीन तलाक को दोबारा बहाल करने के बारे में लिखना चाहिए. मैं बता दूं तीन तलाक से मुस्लिम महिलाएं सशक्त नहीं बल्कि कमजोर हुई हैं.
ओवैसी ने पीएमसी बैंक संकट को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक 55 साल का आदमी इस बैंक घोटाले में शामिल है और उसने अपनी सेक्रेटरी के नाम संपत्ति बना ली. इस्लाम धर्म में परिवर्तित कर उस आरोपी शख्स ने अपनी सेक्रेटरी से शादी कर ली. लेकिन बीजेपी इस बारे में कुछ नहीं बोलती है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी रोजगार और 2 करोड़ नौकरियों और नोटबंदी के बारे में बात नहीं कर रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे 1 करोड़ रोजगार देंगे, आप 2 करोड़ रोजगार तो दे नहीं पाए लेकिन राज्य में 1 करोड़ नौकरियां देंगे? जब लोग सवाल करते हैं तो वे (बीजेपी) 370 और पाकिस्तान की बात करने लगते हैं.