
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी सहित कई राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. नासिक जिले में 15 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इस जिले के तहत 15 विधानसभाएं हैं. बीते चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को 4-4 सीटें मिली थीं. नासिक शहर प्रमुख रूप से हिंदू तीर्थयात्रियों का प्रमुख केंद्र है. यहां विशाल कुंभ मेला आयोजित किया जाता है. इसके अलावा यहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर भी है.
नासिक जिले में हैं 15 विधानसभा सीटें
नंदगांव, मालेगांव (सेंट्रल), मालेगांव (आउटर), बागलान, कलवान, चांदवड, येवला, सिन्नार, निफाड, ढिंढोरी (एसटी), नासिक (ईस्ट), नासिक (सेंट्रल), नासिक (वेस्ट) देवलाली (एसटी), इगतपुरी.
नंदगांव- इस सीट पर वोटरों की संख्या 296834 से अधिक है. पिछले चुनाव में 18 प्रत्याशी इस सीट से मैदान में थे. यहां एनसीपी के पंकज भुजबल ने जीत हासिल की थी. उन्होंने शिवसेना के सुहास नाथ को हराया था. बीते चुनाव में यहां 67.74 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मालेगांव (सेंट्रल)- यहां वोटरों की संख्या 246308 से अधिक है. 2014 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के आसिफ शेख ने परचम लहराया था. यहां शिवसेना, बीजेपी और कांग्रेस में लड़ाई थी. बीते चुनाव में यहां से 13 प्रत्याशी मैदान में थे और 60.97 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मालेगांव (आउटर)- इस सीट पर वोटरों की संख्या 300611 से अधिक है. बीते चुनाव में यहां शिवसेना का सिक्का चला था. उसकी सीधी लड़ाई बीजेपी से हुई थी. कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर थी. यहां से 11 प्रत्याशी मैदान में थे और कुल वोटिंग 60.18 फीसदी हुई थी.
बागलन
वोटरों की संख्या- 248555 से अधिक
2014 में जीत- NCP
वोटिंग पर्सेंटेज-70.72%
प्रत्याशी-12
कलवान (SC)
वोटरों की संख्या- 241613 से अधिक
2014 में जीत- CPM
वोटिंग पर्सेंटेज-72.38%
प्रत्याशी-8
चांदवड
वोटरों की संख्या- 255252 से अधिक
2014 में जीत- BJP
वोटिंग पर्सेंटेज-72.02%
प्रत्याशी-12
येवला
वोटरों की संख्या- 274072 से अधिक
2014 में जीत- NCP
वोटिंग पर्सेंटेज-70.72%
प्रत्याशी-14
सिन्नार
वोटरों की संख्या- 275145 से अधिक
2014 में जीत- शिवसेना
वोटिंग पर्सेंटेज-71.50%
प्रत्याशी-09
निफाड
वोटरों की संख्या- 247595 से अधिक
2014 में जीत- शिवसेना
वोटिंग पर्सेंटेज-73.70%
प्रत्याशी-08
ढिंढोरी (ST)
वोटरों की संख्या- 269205 से अधिक
2014 में जीत- NCP
वोटिंग पर्सेंटेज-74.97%
प्रत्याशी-11
देवलाली (एसटी)
वोटरों की संख्या- 244051 से अधिक
2014 में जीत- शिवसेना
वोटिंग पर्सेंटेज- 54.35%
प्रत्याशी-19
इगतपुरी
वोटरों की संख्या- 235601 से अधिक
2014 में जीत- कांग्रेस
वोटिंग पर्सेंटेज- 66.39%
प्रत्याशी-13
नासिक (ईस्ट)- इस सीट पर वोटरों की संख्या 317898 से अधिक है. बीते चुनाव में बीजेपी बालासाहब मधु ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. यहां से 16 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे और वोटिंग 52.58 फीसदी हुई थी.
नासिक (सेंट्रल)- यहां वोटरों की संख्या 309633 से अधिक है. बीते चुनाव में बीजेपी की देवयानी सुहास ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में MNS दूसरे स्थान पर थी. 2014 में 14 उम्मीदवार मैदान में थे और कुल वोटिंग 51.94 फीसदी हुई थी.
नासिक (वेस्ट)- इस सीट पर वोटरों की संख्या 335649 से अधिक है. बीजेपी की सीमा महेश ने पिछले चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी. वहीं, शिवसेना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. 2014 में यहां 12 उम्मीदवार मैदान में थे और कुल वोटिंग 58.94 फीसदी हुई थी.