Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव- 2014 में सतारा जिले से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी BJP, एनसीपी का बजा था डंका

288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 सदस्‍य हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्‍म होगा.

Maharashtra Assembly Election‌‌ 2019 Maharashtra Assembly Election‌‌ 2019
aajtak.in
  • सतारा,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:49 AM IST

  • महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्‍म होगा
  • 2014 में सतारा जिले की 8 सीटों पर बीजेपी को नहीं मिली थी जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चंद दिन रह गए हैं. इस राज्य में 288 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें सतारा जिले के तहत 8 सीटें आती हैं. इस जिले की आबादी करीब 30.04 लाख है और साक्षरता 82.87 फीसदी के आसपास है.

Advertisement

2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी यहां से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 8 में से एक सीट पर शिवसेना और 2 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था, बाकी 5 सीटें एनसीपी के खाते में गई थीं. बता दें कि  288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 सदस्‍य हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्‍म होगा.

ये विधानसभा सीटें हैं

फल्टन (एससी), वाई, कोरेगांव, मान, कराड नॉर्थ, कराड साउथ, पाटन, सतारा

सतारा जिले को 11 तहसीलों और 11 पंचायत समितियों में विभाजित किया गया है, जिनका नाम है सतारा, कराड, वाई, महाबलेश्वर, फल्टन, मान, खटाव, कोरेगांव, पाटन, जाओली और खंडाला. सातारा जिले में सबसे पुराना स्थान कराड है, जिसे करकडा के नाम से भी जाना जाता है. यह भी माना जाता है कि पांडवों के निर्वासन के 13वें वर्ष में वे वाई शहर में रहते थे, जिसे विराटनगरी के रूप में भी जाना जाता है. यह भीमा और कृष्णा नदी के घाटियों में स्थित है और जिले की मुख्य नदियां कोयना और कृष्णा हैं.

Advertisement

फल्टन (एससी)

वोटरों की संख्या- 306204 से अधिक

2014 में किसे मिली जीत- एनसीपी

वोटिंग पर्सेंटेज- 65.53%

वाई

वोटरों की संख्या- 315481 से अधिक

2014 में किसे मिली जीत- एनसीपी

वोटिंग पर्सेंटेज- 69.23%

कोरेगांव

वोटरों की संख्या- 295464 से अधिक

2014 में किसे मिली जीत- एनसीपी

वोटिंग पर्सेंटेज- 60.48%

मान

वोटरों की संख्या- 311738 से अधिक

2014 में किसे मिली जीत- कांग्रेस

वोटिंग पर्सेंटेज- 70.34%

सतारा

वोटरों की संख्या- 312474 से अधिक

2014 में किसे मिली जीत- एनसीपी

वोटिंग पर्सेंटेज- 59.95%  

कराड नॉर्थ

वोटरों की संख्या- 277663 से अधिक

2014 में किसे मिली जीत-एनसीपी

वोटिंग पर्सेंटेज-68.60%

कराड साउथ

वोटरों की संख्या- 276153 से अधिक

2014 में किसे मिली जीत-कांग्रेस

वोटिंग पर्सेंटेज- 73.30%

पाटन

वोटरों की संख्या- 281188

2014 में किसे मिली जीत- शिवसेना

वोटिंग पर्सेंटेज- 66.52%

पीएम मोदी ने की थी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर को सतारा में रैली की थी. इस रैली में उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए वीर सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाया था. अपने चुनावी भाषण में उन्होंने कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा था, 'जब ये आर्टिकल-370 को लेकर अफवाहें फैलाते हैं, तब पूरा सतारा निराश होता है. जब वीर सावरकर जैसे राष्ट्रनायकों को ये बदनाम करने का प्रयास करते हैं, तब सतारा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement