Advertisement

Maharashtra election result: सतारा जिले में चला बीजेपी-शिवसेना का जादू

2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 8 में से एक सीट पर शिवसेना और 2 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था, बाकी 5 सीटें एनसीपी के खाते में गई थीं.

 Maharashtra assembly election result Maharashtra assembly election result
aajtak.in
  • सतारा,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

  • राज्य में 21 अक्टूबर को डाले गए थे वोट
  • सतारा जिले में 8 विधानसभा सीटें आती हैं

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. सतारा जिले की 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना का जलवा रहा. 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 8 में से एक सीट पर शिवसेना और 2 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था, बाकी 5 सीटें एनसीपी के खाते में गई थीं.

Advertisement
फल्टन (एससी)

कितने वोट पड़े- 215604

किसे मिली जीत- दीपक प्रल्हाद चव्हाण (एनसीपी)

प्रत्याशियों की संख्या-12

वाई

कितने वोट पड़े- 227883

किसे मिली जीत- मकरंद लक्ष्मणराव जाधव (एनसीपी)

प्रत्याशियों की संख्या-11

कोरेगांव

कितने पड़े वोट- 204684

किसे मिली जीत- महेश संभाजीराजे शिंदे (शिवसेना)

प्रत्याशियों की संख्या-8

माण

कितने वोट पड़े- 227786

किसे मिली जीत- जयकुमार भगवानराव गोरे (बीजेपी)

प्रत्याशियों की संख्या-12

सतारा

कितने वोट पड़े- 199849

किसे मिली जीत- भोंसले शिवेंद्र सिंह अभय सिंह राजे (बीजेपी)

प्रत्याशियों की संख्या-7

कराड नॉर्थ

कितने वोट पड़े- 199447

किसे मिली जीत-बाळासाहेब उर्फ शामराव पांडुरंग पाटील (एनसीपी)

प्रत्याशियों की संख्या-7

कराड साउथ

कितने वोट पड़े- 210224

किसे मिली जीत- चव्हाण पृथ्वीराज दाजी साहेब (कांग्रेस)

प्रत्याशियों की संख्या-14

पाटण

कितने वोट पड़े- 204312

किसे मिली जीत- देसाई शंभुराज शिवाजी राव (शिवसेना)

प्रत्याशियों की संख्या-10

पीएम मोदी ने की थी रैली

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर को सतारा में रैली की थी. इस रैली में उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए वीर सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाया था. अपने चुनावी भाषण में उन्होंने कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा था, 'जब ये आर्टिकल-370 को लेकर अफवाहें फैलाते हैं, तब पूरा सतारा निराश होता है. जब वीर सावरकर जैसे राष्ट्रनायकों को ये बदनाम करने का प्रयास करते हैं, तब सतारा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement