Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: 916 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले- ADR रिपोर्ट

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 916 उम्मीदवारों में से 600 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं, जबकि 27 के खिलाफ दोषसिद्ध (कनविक्टेड केस) मामले हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

  • 916 उम्मीदवारों में से 600 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले
  • 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 2336 उम्मीदवारों का विश्लेषण

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 916 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है. ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 2014 में 798 थी. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है.

महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 916 उम्मीदवारों में से 600 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं, जबकि 27 के खिलाफ दोषसिद्ध (कनविक्टेड केस) मामले हैं.

Advertisement

क्या कहती है रिपोर्ट?

रिपोर्ट में कहा गया, '2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 2336 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया. इसमें से 798 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की थी, जबकि 537 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की थी.'

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच तथा एडीआर ने 3,237 में 3,112 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया, जो चुनावों में भाग ले रहे हैं.

125 उम्मीदवार का विश्लेषण नहीं

इसमें कहा गया, '125 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनका विश्लेषण नहीं किया जा सका. ऐसा रिपोर्ट बनाने के समय भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उनके पूर्ण और ठीक से स्कैन किए गए हलफनामे की अनुपलब्धता के कारण हुआ है.'

रिपोर्ट में कहा गया कि भाजपा के 162 उम्मीदवारों के विश्लेषण में से 96, कांग्रेस के 147 उम्मीदवारों के विश्लेषण में से 83 और शिवसेना के 124 उम्मीदवारों के विश्लेषण में से 75 ने अपने खिलाफ अपराधिक मामलों की घोषणा की है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया, 'इसी तरह से राकांपा के 116 उम्मीदवारों के विश्लेषण में से 73, एमएनएस के 99 उम्मीदवारों के विश्लेषण में से 49, बसपा के 246 उम्मीदवारों के विश्लेषण में से 52 और 1,359 स्वतंत्र उम्मीदवारों के विश्लेषण में से 280 ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement