Advertisement

उद्धव ठाकरे ने याद दिलाया 50-50 फॉर्मूला, देवेंद्र फडणवीस बोले- जो तय हुआ उसी पर चलेंगे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ये बड़ा सवाल है, क्योंकि मुख्यमंत्री का मसला अहम है. नतीजों से उत्साहित नजर आए उद्धव ठाकरे से जब सवाल किया गया कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा तो उन्होंने कहा कि आपके मुंह में घी-शक्कर.

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:28 AM IST

  • शिवसेना ने बीजेपी को याद दिलाया 50-50 फॉर्मूला
  • उद्धव ठाकरे बोले- हम 50-50 के फॉर्मूले पर पीछे नहीं हटेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अब हर किसी के सामने हैं. यहां पर एक बार फिर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बन रही है. चुनावी नतीजों में बीजेपी के कमजोर होते ही शिवसेना की नजर अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है. शिवसेना अब बीजेपी को 50-50 का फॉर्मूला याद दिलाने लगी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम 50-50 के फॉर्मूले पर पीछे नहीं हटेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारा पक्ष साफ है कि इस फॉर्मूले पर अमल किया जाए. इसमें बड़े भाई और छोटे भाई की कोई बात नहीं है. अब समय आ गया है जो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ तय हुआ था, उसको लागू किया जाए.

गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ये बड़ा सवाल है, क्योंकि मुख्यमंत्री का मसला अहम है. नतीजों से उत्साहित नजर आए उद्धव ठाकरे से जब सवाल किया गया कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा तो उन्होंने कहा कि आपके मुंह में घी-शक्कर. वहीं आदित्य ठाकरे की जीत पर उन्होंने खुशी जताई और कहा कि हमें उनकी जीत पर अभिमान है. लोग उसे प्रेम और आशीर्वाद दे रहे हैं. मैं सबका धन्यवाद करता हूं.

बता दें कि शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. ठाकरे खानदान का कोई पहला सदस्य इस बार चुनाव लड़ा था और इसे और भी ऐतिहासिक बनाते हुए आदित्य ने अपना लोहा मनवाया.

Advertisement

फडणवीस बोले- जो तय हुआ उसी पर चलेंगे

वहीं बीजेपी के लिए नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. बीजेपी इस बार और मजबूत होने के साथ सरकार में वापसी का सपना देख रही थी, लेकिन 2014 के मुकाबले उसे 17 सीटों का नुकसान हुआ है. नतीजों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, उद्धव ठाकरे और सभी नेताओं का धन्यवाद करते हैं.

बीजेपी ने 2014 में 260 सीटों पर चुनाव लड़ा और 122 सीटों पर जीत दर्ज की, इस बार हमने 164 सीटों पर सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ा. पिछली बार हमारा स्ट्राइक रेट 47 फीसदी रहा, लेकिन इस बार 70 फीसदी स्ट्राइक रेट रहा है. इसके अलावा हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है.

फडणवीस ने कहा कि जो नेता, उम्मीदवार हमें छोड़ कर गए थे और जिन्होंने बगावत की थी, उससे पार्टी को नुकसान हुआ है. लेकिन ऐसे 15 लोग हैं जो पार्टी के संपर्क में हैं, ऐसे में उनसे बात की जाएगी. वहीं शिवसेना को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनसे जो तय हुआ है, उसी आधार पर आगे बढ़ा जाएगा. अभी भी स्थिति बदली नहीं है, जो पहले थी वही स्थिति अभी भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement