Advertisement

ओवैसी की सभा में AIMIM कार्यकर्ताओं का हंगामा, टिकट बंटवारे से थे नाराज

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नचीफ असदुद्दीन ओवैसी की सभा में हंगामा हुआ. जावेश कुरैशी को टिकट न दिए जाने से पार्टी के कार्यकर्ता नाराज थे.

औरंगाबाद में असदुद्दीन ओवैसी औरंगाबाद में असदुद्दीन ओवैसी
पंकज खेळकर
  • औरंगाबाद,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:47 AM IST

  • जावेद कुरैशी को टिकट न दिए जाने से कार्यकर्ता नाराज
  • महाराष्ट्र की 24 सीटों पर AIMIM ने उतारे प्रत्याशी

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी की सभा में हंगामा हुआ. जावेश कुरैशी को टिकट न दिए जाने से पार्टी के कार्यकर्ता नाराज थे. जावेद कुरैशी औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया.

Advertisement

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी पार्टी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इनके हाथों में जावेद कुरैशी के पोस्टर थे. तकरीबन आधे घंटे के शोर-गुल के बाद कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर मंच के पास आ गए.

जैसे ही कार्यकर्ता के मंच के पास पहुंचे पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान जावेद कुरैशी भी मंच पर पहुंच गए. इम्तियाज जलील और जावेद कुरैशी के बीच नोकझोक हुई. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी चुपचाप बैठे थे. बाद में मान-मनौव्वल के बाद नाराज कार्यकर्ताओं को मनाया गया.

महाराष्ट्र की 24 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

AIMIM ने महाराष्ट्र की 288 में से 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) से गठबंधन तोड़ने के बाद बुधवार को AIMIM ने सात प्रत्याशियों का ऐलान किया, जिसमें बीड से शेख शफीक मोहम्मद और पैथन से प्रह्लाद ढोंढीराम राठौड़ को टिकट दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement