
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पटलवार किया है. पीयूष गोयल ने कहा है कि मनमोहन सिंह एक भ्रष्ट सरकार चलाते थे.
पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें अपनी सरकार की विफलता को स्वीकारना चाहिए. वह एक भ्रष्ट सरकार चलाते थे , जिसमें बहुत विवाद हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र में कांग्रेस के शासन के दौरान भ्रष्टाचार और घोटाले के अलावा कोई नया उद्योग नहीं था. हम गठबंधन सरकार भी चलाते हैं तो वह भ्रष्टाचार से मुक्त होता है.
गोयल ने कहा कि मनमोहन सिंह को अपनी विफलताओं पर चिंतन करना चाहिए. कहां वह गलत हो गए, क्यों वह एक मजबूत अर्थव्यवस्था को बनाए नहीं रख सके और क्यों वह एक ईमानदार सरकार नहीं दे पाए, क्यों वह इतने असहाय थे कि उन्हें 10 जनपथ से आदेशों का पालन करना पड़ा और खुद के फैसले लेने की क्षमता नहीं थी.
दरअसल, महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में मनमोहन सिंह एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी और राज्य की फडणवीस सरकार को फेल करार दिया.