Advertisement

मनमोहन सिंह का वार- 5 ट्रिलियन का सपना अभी असंभव, हमारी गलतियों से सीखती मोदी सरकार

मनमोहन सिंह ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना असंभव लगता है. इसके साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर भी पलटवार किया.

मनमोहन सिंह का मोदी सरकार पर हमला मनमोहन सिंह का मोदी सरकार पर हमला
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला
  • 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी को मौजूदा हालात में बताया असंभव
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आरोपों का भी दिया जवाब

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. मनमोहन सिंह ने महाराष्ट्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. मनमोहन सिंह ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना असंभव लगता है. इसके साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर भी पलटवार किया.

Advertisement

महाराष्ट्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के हिस्से के तहत मनमोहन सिंह ने ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मनमोहन सिंह ने यहां कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी के लिए GDP का लगातार 10 से 12 फीसदी की रफ्तार से बढ़ना जरूरी है, लेकिन अभी GDP 6 के आसपास ही है. ऐसे में मौजूदा हालात में 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी का सपना असंभव लगता है.

हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा दिए गए बयान पर भी मनमोहन सिंह ने पलटवार किया. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हमारी सरकार (यूपीए सरकार) के द्वारा बैंकिंग के क्षेत्र में कुछ गलतियां हुई हैं, तो फिर मोदी सरकार को उससे कुछ सीखना चाहिए था. लेकिन अगर आप नीरव मोदी के मामले को देखें तो वह भाग गया, लेकिन सरकार दूसरों पर ही आरोप मढ़ रही है.

Advertisement

मनमोहन सिंह ने कहा कि सिर्फ दूसरे पर आरोप लगाने से ही मुसीबत का हल नहीं निकलेगा, ये हमने पिछले पांच साल में देखा है.

गौरतलब है कि बीते दिनों जब निर्मला सीतारमण से मौजूदा अर्थव्यवस्था और PMC बैंक मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पिछली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया था. निर्मला सीतारमण ने कहा था कि आज के समय में बैंकिंग के जो हालात हैं, वह पिछली सरकार और रघुराम राजन (पूर्व RBI गवर्नर) की गलतियों की वजह से हैं. इसी पर अब मनमोहन सिंह ने हमला किया है.

मनमोहन सिंह ने यहां पर NRC के मुद्दे पर भी बयान दिया और कहा कि हम NRC के विरोध में नहीं हैं, बल्कि हम चाहते है कि मानवता को भी ध्यान में रखा जाए. वहीं अनुच्छेद 370 के मामले पर मनमोहन सिंह ने कहा कि संसद में कांग्रेस ने इस बिल का समर्थन किया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई का भी ध्यान रखना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement