Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: आज हो सकता है शिवसेना-बीजेपी की सीट शेयरिंग का ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर फाइनल मंथन हो चुका है. चुनाव के लिए गठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान रविवार को हो सकता है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को लेकर किसी भी आशंका को दूर करते हुए शनिवार को कहा था कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से गठबंधन किया जाएगा और एक-दो दिन में इसकी घोषणा की जाएगी.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे (फोटो-एएनआई) महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

  • शिवसेना-बीजेपी के बीच सीटों का ऐलान आज संभव
  • 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को है चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के गठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर फाइनल मंथन हो चुका है. चुनाव के लिए गठबंधन की सीट शेयरिंग का ऐलान आज (रविवार) हो सकता है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को लेकर किसी भी आशंका को दूर करते हुए शनिवार को कहा था कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से गठबंधन किया जाएगा और आज-कल में इसकी घोषणा की जाएगी.

Advertisement

शनिवार को शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर शिवसेना के साथ बातचीत अच्छे तरीके से चल रही है और इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा. शनिवार को बांद्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं और टिकट की उम्मीद रखने वाले नेताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे महाराष्ट्र में सत्ता चाहते हैं इसलिए सभी 288 सीटों से टिकटों के दावेदारों को बुलाया था. उन्होंने कहा था, "मैं सभी विधानसभा में शिवसेना का मजबूत करना चाहता हूं, लेकिन यदि बीजेपी के साथ गठबंधन होता है तो शिवसैनिक सुनिश्चित करेंगे कि बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है वे जीतें, बीजेपी को भी हमारे उम्मीदवारों को जीतने में मदद करनी चाहिए "

शिवसेना सुप्रीमो ने शनिवार को यह भी कहा था कि उन्होंने बाला साहेब से वादा किया था कि एक दिन एक शिवसैनिक महाराष्ट्र का सीएम बनेगा. उद्धव ठाकरे के इस बयान को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि शिवसेना सीटों के मोल-तोल में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी.

Advertisement

इस बीच आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी है. इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी फैसला ले सकती है. बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा का चुनाव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement