महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सत्ता में वापसी होना तय है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर रुझान के मुताबिक बीजेपी को 94 और शिवेसना को 65 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंंस कर कहा कि इस बार 70 फीसदी स्ट्राइक रेट रहा. बता दें कि बीजेपी इस बार शिवसेना के साथ मिलकर मैदान में है और 164 सीटों पर चुनाव लड़ी है. जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर मैदान में उतरी थी.
Speaking on the trends of Maharashtra assembly elections, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis said on Thursday that Bhartiya Janata Party has won fewer seats compared to the 2014 Assembly polls, but its strike rate this time is better. Watch video.