Advertisement

मणिपुर में BJP को सरकार बनाने का न्योता, आज 1 बजे शपथ लेंगे बीरेन सिंह

बीरेन सिंह बुधवार को इंफाल के राज भवन में शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे.

कल शपथ लेंगे मणिपुर के अगले CM बीरेन सिंह कल शपथ लेंगे मणिपुर के अगले CM बीरेन सिंह
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

गोवा के बाद अब मणिपुर में भी बीजेपी सरकार बनेगी. राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने पार्टी नेता एन बीरेन सिंह को सरकार बनाने का न्योता दिया है. उन्हें सोमवार को विधायक दल का नेता चुना गया था.

आज होगा शपथ ग्रहण
बीरेन सिंह बुधवार को इंफाल के राज भवन में शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे.

Advertisement

क्या है बीजेपी का अंक गणित?
60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिएं. बीजेपी के पास कुल 21 सीटें हैं. पार्टी के पास नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 4 विधायकों का समर्थन हासिल है. इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 4 विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी, टीएमसी के 1-1 विधायकों ने भी पार्टी के साथ जुड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस के 1 विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.

राज्यपाल पर आरोप
इस बीच 28 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला पर पक्षपात का आरोप लगाया है. मंगलवार की शाम हेपतुल्ला ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इन आरोपों का जवाब दिया. उनका कहना था कि राज्यपाल का काम प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करना भी होता है. यही वजह है कि कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उन्होंने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. हेपतुल्ला के मुताबिक अपने लंबे राजनीतिक करियर में उनपर कभी इस तरह के आरोप नहीं लगाए गए हैं.

Advertisement

बीरेन सिंह का सियासी रिकॉर्ड
56 साल के बीरेन सिंह 2007 से 2016 तक कांग्रेस में रहे. पिछले साल कैबिनेट में फेरबदल की मांग को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा. वो राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं. इसके अलावा एक स्थानीय अखबार के संपादक रहने के साथ कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement