Advertisement

Manipur Exit Poll 2022: मणिपुर में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम, 4-8 सीटों पर सिमटेगी कांग्रेस

Manipur Exit Poll 2022: एग्जिट पोल के अनुसार मणिपुर में इस बार 33-43 सीटों के साथ बीजेपी जीत का परचम लहरा सकती है. वहीं केवल 4-8 सीटों पर सिमटकर कांग्रेस का हाल बेहाल होने वाला है. एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

Aajtak Axis My India Exit Polls 2022 Aajtak Axis My India Exit Polls 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • मणिपुर में बीजेपी का बोलबाला
  • मणिपुर में कांग्रेस का हाल बेहाल

यूपी चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद देश के पांच राज्यों के एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) में चुनावी तस्वीर कुछ यूं दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल बता रहा कि कि नतीजे क्या हो सकते हैं. मणिपुर की बात करें तो यहां 60 सीटों पर चुनाव हुए हैं. एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी 41% वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

Advertisement

मणिपुर में पिछले चुनाव के नतीजे

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 28 हो गईं. वहीं, बीजेपी ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव एक भी सीट पर कब्जा नहीं किया तो 2017 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 21 सीटें जीतीं. इन सीटों की तुलना साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 20 सीटों पर. वहीं, एनपीएफ को 11 और अन्य को तीन सीटें मिलीं.

6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान की सिफारिश

मणिपुर में चुनाव का दूसरा चरण भी हिंसा से ग्रसित रहा है. बताया गया कि थोउबल और सेनापति जिले में हुई हिंसक घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई. ऐसे में चुनाव आयोग ने मणिपुर में दूसरे चरण के चुनाव में 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान की सिफारिश की है. हिंसा के चलते इन क्षेत्रों में 8 मार्च को पुनर्मतदान की मांग की जा रही है.

Advertisement

क्या है एग्जिट पोल?

मतदान कर पोलिंग बूथ से निकल रहे वोटर्स से पूछकर कि उन्‍होंने किसको वोट दिया है, एग्जिट पोल तैयार किए जाते हैं. चूंकि वोटर्स से सवाल पोलिंग स्‍टेशन से बाहर निकलते वक्‍त होता है इसलिए ऐसे सर्वे एग्जिट पोल  कहलाते हैं. एग्जिट पोल के ये अनुमान कितने सटीक होंगे, यह 10 मार्च को ही स्‍पष्‍ट होगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement