Advertisement

Manipur Exit Poll 2022: मणिपुर में BJP का बोलबाला, 4-8 सीटों पर सिमट सकती है कांग्रेस

aajtak.in | नई दिल्ली. | 08 मार्च 2022, 12:45 PM IST

Exit Poll 2022: मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ. यहां 60 विधानसभा सीटें हैं. अभी मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. मणिपुर में आज एग्जिट पोल में साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी.

Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 7 मार्च को आखिरी चरण के लिए मतदान हो चुका है. इसी के साथ यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में आज चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन आज मतदान के बाद शाम को मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur vidhan sabha chunav) के Exit Poll आ गए हैं. इनसे काफी हद तक साफ है  राज्य में बीजेपी की सरकार बन रही है. दरअसल एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 41% वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

33-43 पर कब्जा जमा सकती है बीजेपी

Posted by :- Mrinal Sinha

मणिपुर में बीजेपी 41% वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

6:09 PM (3 वर्ष पहले)

मणिपुर में मतदान के दौरान हुई थी हिंसा

Posted by :- Mrinal Sinha

मणिपुर में चुनाव का दूसरा चरण भी हिंसा से ग्रसित रहा है. बताया गया कि थोउबल और सेनापति जिले में हुई हिंसक घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई. 

5:27 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में आएंगे एग्जिट पोल के आंकड़े

Posted by :- Mrinal Sinha

थोड़ी देर में एग्जिट पोल के आंकड़े आ जाएंगे. एग्जिट पोल के पीछे यह धारणा होती है कि फौरन वोट डालकर निकले वोटर के सच बताने की संभावना ज्‍यादा है. सभी जवाबों को एक जगह इकट्ठा करके चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाया जाता है. एग्जिट पोल में बताए गए आंकड़े सिर्फ अनुमान हैं. असल परिणाम 10 मार्च को मतगणना के बाद आएंगे.

5:15 PM (3 वर्ष पहले)

6 मतदान केंद्रों पर रीवोटिंग की मांग

Posted by :- Mrinal Sinha

चुनाव आयोग ने मणिपुर में दूसरे चरण के चुनाव में 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान की सिफारिश की है. हिंसा के चलते इन क्षेत्रों में 8 मार्च को पुनर्मतदान की मांग की जा रही है.

Advertisement
4:31 PM (3 वर्ष पहले)

2012 में बीजेपी को नहीं मिली थी एक भी सीट

Posted by :- Mrinal Sinha

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 28 हो गईं. वहीं, बीजेपी ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव एक भी सीट पर कब्जा नहीं किया तो 2017 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 21 सीटें जीतीं. इन सीटों की तुलना साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 20 सीटों पर. वहीं, एनपीएफ को 11 और अन्य को तीन सीटें मिलीं.

4:27 PM (3 वर्ष पहले)

53 उम्मीदवारों पर मुकदमा

Posted by :- Mrinal Sinha

मणिपुर में 13 से 29 फीसदी उम्मीवार दागी रिकॉर्ड वाले हैं. यहां 265 में 53 उम्मीदवारों पर मुकदमा चल रहा है.  

1:42 PM (3 वर्ष पहले)

मणिपुर में अभी बीजेपी की सरकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ. यहां 60 विधानसभा सीटें हैं. अभी मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. मणिपुर में आज एग्जिट पोल में साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. 

कैसे थे 2017 के नतीजे?
मणिपुर में 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी को 21 सीटें मिली थीं. लेकिन बीजेपी ने निर्दलीयों और कांग्रेस के बागियों के दम पर सरकार बना ली थी. इस चुनाव में एनपीएफ ने 4, एनपीईपी ने 4, टीएमसी ने 1, निर्दलीय ने 1 सीट हासिल की थी.