Aajtak Exit Poll Manipur 2022: मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. लेकिन उससे पहले मणिपुर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी 41 प्रतिशत वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है. वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Aajtak Exit Poll has predicted 33-43 seats for the BJP in Manipur, 4-8 seats each for the Congress, NPP and NPF and 0-7 seats for others. Watch the video for more information.