Advertisement

पुडुचेरी विधानसभा में 22 फरवरी को होगा फ्लोर टेस्ट, संकट में आई कांग्रेस को कैसे उबारेंगे राहुल?

पुडुचेरी में 4 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस सरकार संकट में आ गई है, जिसके भाग्य का फैसला 22 फरवरी को होना है.

पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार संकट में है (फाइल फोटो) पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार संकट में है (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव
  • पुदुचेरी ,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार है
  • कांग्रेस के चार विधायकों ने दे दिया है इस्तीफा
  • सरकार बचाने के लिए साबित करना होगा बहुमत
  • अभी पक्ष और विपक्ष दोनों के पास हैं बराबर मत

राहुल गांधी 17 फरवरी से दो दिवसीय दौरे पर पुदुचेरी पहुंचे हुए हैं लेकिन उनके दौरे से पहले ही पुडुचेरी में 4 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद से उनकी सरकार संकट में आ गई है. इसके बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने एक बैठक बुलाई जिसमें निर्णय लिया गया कि मंत्रिमंडल का इस्तीफा नहीं दिया जाएगा बल्कि बहुमत साबित किया जाएगा. कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद विपक्ष के नेता और मुख्यमंत्री नारायणसामी 18 फरवरी के दिन गवर्नर तमिलिसाई सौंदरराजन (Tamilisai Sounderrajan) से मिले.

Advertisement

राज्यपाल के कार्यालय से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस बात को देखा गया है कि विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों के पास ही 14-14 की संख्या है. इसलिए संविधान के अनुच्छेद 239 में दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए, राज्यपाल ने 22 फरवरी के दिन पुडुचेरी विधानसभा को आयोजित करने का निर्देश किया है. 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट के माध्यम से इस बात का निर्णय लिया जाएगा कि किसके पास सरकार बनाने का बहुमत है.

संकट में आई कांग्रेस की सरकार को किस तरह बचाया जाना है ये राहुल गांधी के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. राहुल गांधी आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पुडुचेरी दौरा करने ही वाले थे कि उससे पहले ये घटना घट गई है.

अब ये बात देखने वाली होगी कि वो पार्टी के अंदर हुई बगावत से कैसे निपटते हैं. आपको बता दें कि अब तक कांग्रेस के चार विधायक पार्टी में बगावत कर चुके हैं. जिनके नाम ए जॉन कुमार, मल्लदी कृष्ण राव, नमिचीवम और थिपिनदान है. इनमें से नमिचीवम और ई थिपिनदान पहले ही भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं और ए जॉन कुमार द्वारा जल्द ही भाजपा ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement