Advertisement

पुडुचेरी के पूर्व CM नारायणसामी नहीं लड़ेंगे चुनाव, DMK के खाते में गई नेलिथोप सीट

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी सीट को डीएमके को दे दी गई है. कांग्रेस के पुडुचेरी प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने पुष्टि की है.

पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • नारायणसामी ने चुनाव लड़ने से किया मना
  • चुनाव मैनेजमेंट देखेंगे पूर्व CM नारायणसामी

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी सीट को डीएमके को दे दी गई है. कांग्रेस के पुडुचेरी प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने पुष्टि की है कि पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी चुनाव नहीं लड़ेंगे, उनकी जगह पर नेलिथोप सीट से डीएमके का प्रत्याशी उतरेगा. नारायणसामी चुनाव प्रबंधन और प्रचार का काम देखेंगे.

पिछले दिनों ही नारायणसामी सरकार ने अपना विश्वास मत खो दिया था और पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लग गया था. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आरोप लगाया था कि  जब वे सत्ता में आए तो सालभर के भीतर ही उनकी सरकार गिराने की कोशिश हुई. तब बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पुडुचेरी आए थे.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आरोप लगाया था कि बीते साढ़े चार से साल से अधिक की हमारी सरकार को बीजेपी, अन्नाद्रमुक और चेन्नई के RSS के नेताओं ने कई बार गिराने की कोशिश की. कर्नाटक बीजेपी के नेता पैसों से भरा बैग लेकर हेलिकॉप्टर से हमारी सरकार गिराने पुडुचेरी आए थे. 

पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा था कि ये बीजेपी का स्टाइल है कि जिस राज्य में उसकी सरकार नहीं होती वह वहां पहले विधायकों का इस्तीफा दिलाती है. उसके बाद सरकार बनाती है और उन्हीं विधायकों को फिर से चुनाव लड़वाती है. वह पैसे के दम पर सरकारें बदलती है और ऐसा वह पहले कई राज्यों में कर चुकी है.

वहीं, बीजेपी ने पुडुचेरी की 9 सीट के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने विलियनियन रिचर्ड्स जॉनकुमार को नेलिथोप सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा. बीजेपी यहां AIADMK और NRC के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व नेता नमस्सिवम को भी टिकट दिया है, जिन्होंने हाल ही इस्तीफा दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement