Advertisement

पंजाब में AAP की सरकार आने पर 5 दिन में मजीठिया को जेल भेजा जाएगा: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मोहाली में मंगलवार को पंजाब के पूरे चुनावी रंग में दिखाई दिए. मीडिया से रूबरू केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में उनकी पार्टी 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी. केजरीवाल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया को 5 दिन में ही जेल में डाल दिया जाएगा.

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल
मनजीत सहगल/खुशदीप सहगल
  • मोहाली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मोहाली में मंगलवार को पंजाब के पूरे चुनावी रंग में दिखाई दिए. मीडिया से रूबरू केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में उनकी पार्टी 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी. केजरीवाल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया को 5 दिन में ही जेल में डाल दिया जाएगा. केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कहा कि उनकी साख गिर चुकी है और उनके कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Advertisement

बिक्रम सिंह मजीठिया को जेल में डालेंगे
केजरीवाल ने कहा, 'मैं आज आपको बताकर जा रहा हूं कि 11 मार्च की सुबह 11 बजे तक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा और उसके बाद 15 मार्च तक हम नशे के सबसे बड़े सरगना बिक्रम सिंह मजीठिया को पकड़ कर जेल में डाल देंगे. मजीठिया की वजह से ही पंजाब में ड्रग्स का काला धंधा इतना फला-फूला है. मजीठिया का नाम ड्रग्स तस्करों के बयानों में सामने आया है.'

बादलों के खिलाफ SIT बिठाएंगे
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद बादलों के भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) बिठाई जाएगी. जितना पैसा लूटा है, वो ब्याज समेत वसूला जाएगा. केजरीवाल ने आदेश प्रताप सिंह कैंरो, तोता सिंह और कैप्टन अमरिंदर सिंह के कथित स्विस बैंक के खातों की जांच कराने की भी बात कही.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन ने पंजाब के लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है. अमरिंदर आखिरी चुनाव की बात कहते हैं मगर उन्हें ग्रेसफुल एग्जिट करनी चाहिए थी. सिद्धू के कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर केजरीवाल ने कहा कि उनकी साख गिर चुकी है और उनके कांग्रेस में जाने कोई फर्क नहीं पड़ता.

SYL मुद्दे का मिलजुल कर समाधान निकालेंगे
सतलुज यमुना लिंक (SYL) पर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राजनीति की. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बादलों ने पंजाब का पानी बेचकर गुड़गांव में जमीन ली. ये बात सब लोग जानते हैं. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के पानी को बचाने के लिए कई कदम उठाने पड़ेंगे. केजरीवाल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर SYL को लेकर कोई ऐसा रास्ता निकाला जाएगा जिससे पंजाब के हितों की भी अनदेखी ना हो और इस समस्या का समाधान भी निकल आए. केजरीवाल के मुताबिक इसके लिए केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार को मिल बैठकर बात करनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement