Advertisement

पंजाब के ये मंत्री 3 दिन तक गुरुद्वारे में साफ करेंगे बर्तन और जूते

पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को 3 दिनों तक हरमंदिर साहिब में रोज एक-एक घंटे बर्तन और जूते साफ करने होंगे. इसके साथ ही उन्हें एक दिन तख्त दमदमा साहिब में सेवा करने का भी आदेश दिया गया है.

अकाल तख्त ने सिकंदर सिंह मलूका को यह सजा सुनाई है अकाल तख्त ने सिकंदर सिंह मलूका को यह सजा सुनाई है
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को 3 दिनों तक हरमंदिर साहिब में रोज एक-एक घंटे बर्तन और जूते साफ करने होंगे. इसके साथ ही उन्हें एक दिन तख्त दमदमा साहिब में सेवा करने का भी आदेश दिया गया है.

दरअसल मलूका पर कुछ दिन पहले सिखों की धार्मिक अरदास की तर्ज पर हिंदू देवी-देवताओं की पूजा का समागम आयोजित करवाने का आरोप लगा था. इसके बाद सिख धार्मिक संगठनों की नाराजगी को देखते हुए अकाल तख्त ने इस मामले की जांच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से करवाने के आदेश दिए थे.

Advertisement

अब इस मामले में अकाल तख्त ने सिकंदर सिंह मलूका को यह सजा सुनाई है. इसके तहत उन्हें दरबार साहिब में अखंड पाठ करवाने और अकाल तख्त पर 51 हजार रुपये तथा दमदमा साहिब पर 31 हजार रुपये भेंट करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा मलूका को अकाल तख्त साहिब पर 500 रुपये के कड़ाह (हल्वा) के प्रसाद की अरदास करवाने का भी हुक्म दिया गया है.

गौरतलब है कि इस मामले में विवाद होने पर सिकंदर सिंह मलूका पहले ही माफी मांग चुके हैं, लेकिन सिख संगठनों की नाराजगी को देखते हुए अकाल तख्त ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement