Advertisement

पंजाब की जेल में 'चुनावी दरबार', जेलर सस्पेंड-24 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने जेल अधीक्षक समेत 25 लोगों को फाजिल्का जेल में अनधिकृत तरीके से प्रवेश कर बुधवार शाम को कैदी शिवलाल डोडा से मिलने पहुंचे 24 लोगों गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गैरकानूनी तरीके से डेल में घुसकर ये दरबार चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सजाया गया था.

जेल में कैदी की चुनावी सभा जेल में कैदी की चुनावी सभा
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

पंजाब पुलिस ने जेल अधीक्षक समेत 25 लोगों को फाजिल्का जेल में अनधिकृत तरीके से प्रवेश कर बुधवार शाम को कैदी शिवलाल डोडा से मिलने पहुंचे 24 लोगों गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गैरकानूनी तरीके से जेल में घुसकर ये दरबार चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सजाया गया था.

चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार को फाजिल्का जेल में अनधिकृत तरीके से चलने वाली इस मीटिंग की जानकारी देकर सतर्क किया था. आपको बता दें कि शराब कारोबारी शिवलाल डोडा पर हत्या का आरोप है.

Advertisement

इसका खुलासा करते हुए एडीजीपी (चुनाव) एचएस भावरा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार रात फाजिल्का और अमृतसर जेलों में औचक छापा मारा गया. उन्होंने बताया कि, 'जांच के दौरान पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया.' फाजिल्का जेल के एसपी जशनदीप सिंह को भी निलंबित कर दिया गया.

चुनाव आयोग ने गृह विभाग को मामले की जांच कराने और चार हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. भावरा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पुलिस ने 24 लोगों को शराब कारोबारी डोडा के साथ जेल के आगंतुक मुलाकात कमरे के भीतर मीटिंग करते हुए पाया.

चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लोगों की उपस्थिति का जेल के रजिस्टर में कोई जिक्र नहीं है. इतना ही नहीं इनके पास से 25 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया है कि इस वक्त जेल के बाहर सात लक्जरी गाड़ियां भी देखी गई हैं. इनमें हुंडई सांता फ़े, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति ब्रेजा शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों में से ज्यादातर भटिंडा, फरीदकोट, पटियाला और फाजिल्का के रहने वाले हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement