Advertisement

पंजाब चुनाव में सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही वीडियो वॉर

एक दिलचस्प वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह मिलकर केजरीवाल की धुनाई कर रहे हैं. केजरीवाल को उन्हें देखने की बात कहते हुए दिखाया गया है. लोगों के लिए ये वीडियोज मनोरंजन का साधन बन रहे हैं वहीं पार्टियां इनके जरिए वोटर्स का ध्यान खींच रही हैं.

पंजाब चुनाव में वायरल हो  रहे पार्टियों के दिलचस्प वीडियो पंजाब चुनाव में वायरल हो रहे पार्टियों के दिलचस्प वीडियो
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

पंजाब की चुनावी जंग इस बार सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. सभी पार्टियां अनूठे वीडियो बनाकर विपक्षियों को टारगेट कर रहे हैं.

सिद्धू-अमरिंदर की जोड़ी बनाम केजरीवाल
ऐसे ही एक दिलचस्प वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह मिलकर केजरीवाल की धुनाई कर रहे हैं. केजरीवाल को उन्हें देखने की बात कहते हुए दिखाया गया है. लोगों के लिए ये वीडियोज मनोरंजन का साधन बन रहे हैं वहीं पार्टियां इनके जरिए वोटर्स का ध्यान खींच रही हैं.

Advertisement

केजरीवाल की धुन, भगवंत मान का नाच
इसी तरह के एक और वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता नजर आए हैं. केजरीवाल टेप रिकॉर्डर से गाना बजा रहे हैं और इस धुन पर पार्टी के सांसद भगवंत मान नाचते हैं.

जैसे किरदार, वैसे संवाद
आजतक के साथ खास बातचीत में कांग्रेस के डिजिटल कैंपेनिंग के मैनेजर परोमा भट्ट का कहना था कि वो अपने कैरेक्टर्स को ध्यान में रखकर वीडियो बनाते हैं. मसलन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू को उनकी शख्सियत के मुताबिक डायलॉग दिए गए हैं. भट्ट का दावा था कि दूसरी पार्टियां भी अब इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं.

बड़े काम के ये वीडियो
एक वक्त था जब नेताओं को प्रचार के लिए घर-घर घूमना पड़ता था. लेकिन अब तकनीक के सहारे लोगों के मोबाइल फोन तक पहुंचा जा सकता है. वो भी महज एक क्लिक से. इस तरह के वीडियो बोझिल भाषणों से इतर जनता को गुदगुदाते भी हैं और अपना संदेश भी बखूबी पहुंचाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement