Advertisement

Punjab election result: पंजाब में किसके सर होगी सत्ता की पगड़ी, तय करेंगे ये समीकरण

पंजाब के राज्य का हिस्सा तीन भागों में बंटा है, माझा, मालवा और दोआब. इन इलाकों में सभी प्रमुख जिले आते हैं

पंजाब में जातियों का वोट अहम! पंजाब में जातियों का वोट अहम!
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

पंजाब विधानसभा चुनावों के नतीजों में सिख और अन्य जातियों का समीकरण काफी अहम है. शनिवार सुबह 8 बजे से पंजाब समेत अन्य 4 राज्यों के भी नतीजे आने शुरू होंगे. पंजाब में सिख बहुसंख्यक हैं तो वहीं हिंदू आबादी भी काफी संख्या में हैं. पंजाब में हुए चुनाव प्रचारों के दौरान घरेलू एवं बाहरी का मुद्दा भी चरम पर रहा. पंजाब की सत्ता में काबिज शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी दोनों ही पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को बाहरी पार्टी बताती रहीं. वहीं कांग्रेस की ओर से भी आप पर यही मुद्दा हावी रहा.

Advertisement

क्या कहता है पंजाब का समीकरण
पंजाब के राज्य का हिस्सा तीन भागों में बंटा है, माझा, मालवा और दोआब. इन इलाकों में सभी प्रमुख जिले आते हैं. माझा में अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारण जिले आते हैं. वहीं मालवा में जालंधर, पटियाला, मोहाली, भठिंडा, बरनाला, कपूरथाला आदि जिले अहम हैं. दोआब में फिरोजपुर, फजीलका, मानसा, रुपनगर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली, बरनाला जिले अहम हैं.

कुल कितने वोटर
पंजाब में कुल कुल 57. 69 फीसदी सिख, 38.59 फीसदी हिंदू, 1.9 फीसदी मुस्लिम, 1.3 ईसाई, अन्य में जैन, बुद्ध आदि हैं. 22 जिलों में से 18 जिलों में सिख बहुसंख्यक हैं. पंजाब में लगभग दो करोड़ वोटर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement