Advertisement

एग्जिट पोल: पंजाब में कैप्टन बनेंगे 'किंग', AAP दूसरे नंबर पर

पंजाब में सत्ताधर पार्टी अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन की साख दांव पर हैं, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है. आम आदमी पार्टी ने पहली बार पंजाब के चुनावों में हिस्सा लिया.

पंजाब का एग्जिट पोल पंजाब का एग्जिट पोल
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

पंजाब के एग्जिट पोले के नतीजे आ गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस की की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 62 से 71 तक सीटें मिल रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनती हुई दिख रही है. वहीं अकाली दल और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है, गठबंधन को 4 से 7 सीटें मिल रही हैं.

Advertisement

एग्जिट पोल देखें लाइव- क्लिक करें 

देखें किसे कितनी सीटें

आप+ : 42-51 सीटें

कांग्रेस: 62-71 सीटें

अकाली दल+बीजेपी: 4-7 सीटें

अन्य - 2 सीटें

किसको कितने प्रतिशत वोट

आप+ : 33.5%

कांग्रेस: 36%

अकाली दल+बीजेपी: 17%

अन्य - 13.5%

पंजाब में 4 फरवरी को कुल 117 सीटों के लिए मतदान हुआ था. पंजाब के अंदर कुल 78.6% रिकॉर्ड मतदान हुआ था. पंजाब में 9 फरवरी को 48 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान हुआ था. इन सीटों पर ईवीएम की खराबी की वजह से दोबारा मतदान हुआ था.

पंजाब में सत्ताधर पार्टी अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन की साख दांव पर हैं, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है. आम आदमी पार्टी ने पहली बार पंजाब के चुनावों में हिस्सा लिया.

इनकी साख दांव पर
कांग्रेस की ओर कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे, तो वहीं बीजेपी और अकाली दल की ओर से प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था.

Advertisement

कुल कितने मतदाता
पंजाब में कुल 58 फीसदी सिख मतदाता, 38.5 फीसदी हिंदू मतदाता, 1.9 फीसदी मुस्लिम मतदाता, 1.3 प्रतिशत ईसाई मतदाता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement