Advertisement

ट्विटर पर भिड़ गए केजरीवाल और कैप्टन, जमकर हुई बहस

दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर कटाक्ष किया. मामला शुरू हुआ पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में आप विधायक जरनैल सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव में खड़ा करने की घोषणा को लेकर.

टिकट बंटवारे को लेकर भिड़े टिकट बंटवारे को लेकर भिड़े
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के ठीक पहले इन राज्यों में सियासी उठापठक दिलचस्प हो रही है. जहां उत्तर प्रदेश में समाजवादी परिवार का घमासान हेडलाइन बना रहा है, वहीं पंजाब में अकाली, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नेताओं के बीच घमासान भी सुर्खियों में हैं. ताजा मामला है पंजाब से जहां चुनाव लड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर पंजाब कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर से भिड़ गए.

Advertisement

दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर कटाक्ष किया. मामला शुरू हुआ पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में आप विधायक जरनैल सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव में खड़ा करने की घोषणा को लेकर. जैसे ही आप खेमे से इसकी खबर आई, पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पर अकाली दल से मिले होने और बादल को जिताने की कोशिश का आरोप लगा दिया. ट्विटर पर कैप्टन ने लिखा कि लांबी से जरनैल सिंह का नामांकन आप और अकाली दल की साठगांठ और बादल को जिताने की कोशिश का प्रमाण है.

इसके जवाब में कैप्टन पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरवाल ने ट्विटर पर लिखा कि क्या आप प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल या मजीठिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे या सुरक्षित सीट से लडेंगे? कैप्टन ने भी हमले का जवाब देते हुए केजरीवाल पर पलटवार करते हुए लिख, 'बादल की कहानी खत्म हुई, आप अपनी बताइए आप कहां से लड़ेंगे, मैं वहीं से आपके खिलाफ लड़ूंगा.'

Advertisement

पंजाब चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में नेताओं के इस तरह ऑनलाइन द्वंद से अंदाजा लगाया सकता है कि चुनावों में नेताओं के तेवर क्या होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement