पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल के मेनिफेस्टो पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाना साधा है. कैप्टान ने कहा कि यह हमारा घोषणा पत्र की नकल है. आप को बता दें कि आज अकाली दल ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े-बड़े वादे किये.
अकाली दल ने अपने घोषणा पत्र में किसानों और गरीब तबकों के लिए कई लोकलुभावन वायदे किए गए हैं. डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मेनिफेस्टो में डॉ. हरगोबिंद खुराना स्कॉलरशिप की रकम 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने अमृतसर को राज्य के सबसे पड़े पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात भी कही है.