आम आदमी पार्टी के लिए उनके पूर्व पंजाब कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर को रिश्वत लेने के आरोप में पार्टी से निकालना लगातार मुसीबत भरा हो रहा है. कुछ महीने पहले सुच्चा सिंह छोटेपुर को पार्टी ने रिश्वत लेने के आरोप में बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
पार्टी ने कहा था कि सुच्चा सिंह छोटेपुर ने एक वॉलेंटियर से टिकट दिलवाने का वादा करके करीब दो लाख रुपये रिश्वत ली. जिसका वीडियो बनाकर स्टिंग किया गया. जिसके बाद पार्टी ने सुच्चा सिंह छोटेपुर को जांच करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.