पंजाब और गोवा में जारी मतदान के दौरान 'आज तक' ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से चुनावी मुद्दों के बारे में बात की. सिद्धू ने कहा कि लोकतंत्र अहंकार नहीं सहता है. आज पंजाब में बदलाव है, सैलाब है, इंकलाब है और नए सूर्य का उदय है.
सिद्धू ने बताया कि सूबे के खजाने की जो लूट है, वो बंद होनी चाहिए. अपराधियों को कानून का डर होना चाहिए. नीति और नीयत में बेहतर बदलाव होना चाहिए. मौजूदा सरकार के प्रति राज्य में नफरत का माहौल है.
congress leader navjot singh sidhu interview at election day in punjab