पंजाब में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है ऐसे में उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस में शामिल होने पर नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'सिद्धू बिकाऊ माल है.
सुखबीर बादल ने आजतक से खास बातचीत में आगे कहा कि जहां पर सिद्धू को ज्यादा माल मिलता है वह वहां चले जाते हैं.' इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सिद्धू ने पहले आम आदमी पार्टी से सौदेबाजी की अब कांग्रेस से कर ली. उन्होंने सिद्धू पर वार करते हुए कहा कि वह कॉमेडियन हैं.