जालंधर में पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में पंजाब के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब की धरती वीरों की धरती है, सूरवीरों की धरती है. ये गुरुओं, संतों, त्याग और बलिदान की धरती है.
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग बड़ी तेजी से पंजाब के लोगों को भरा-बुरा कर रहे हैं. यहां के युवकों को दुनिया में बदनाम करके की साजिश रची जा रही है. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वो चुनाव में ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएं.