पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज तक से बातचीत में कहा कि वह इस बार के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हम पंजाब के हक में सोचते हैं. केजरीवाल के ड्रग्स मुद्दे पर प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि वह कोई मुद्दा नहीं है. बादल ने सभी आरोपों को बेबुनियादी बताया.
नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में जाने के सवाल पर प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि सिद्धू के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह लोग ड्रामेबाज लोग हैं. उन्होंने कहा ये लोग राजनीति नहीं सौदेबाजी करते हैं.