पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही नेताओं के लिए भी दलबदल का दौर शुरू हो गया है. नवजोत सिंह सिद्धू भी बीजेपी का दामन छोड़ कर कांग्रेस की नाव पर सवार हो गए हैं. इस बीच वे कैप्टन अमरिंदर के साथ प्रेस वार्ता में दिखे. वहां उन्होंने खुद की ओर उछाले गए सवालों को कैप्टन की ओर मोड़ दिया. इससे साफ होता है कि कांग्रेस में कैप्टन ही असल बॉस हैं.