नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बादल पर निशाना साधा है. कौर ने कहा कि बादल चाहते थे कि वो पंजाब का सारा पैसा लूटकर विदेशों में जमा करा दें. लेकिन हम ऐसा नहीं होनें देंगे. देश में हर कोई जानता है कि पंजाब की जनता किससे परेशान है.
सुखबीर बादल ने आजतक से खास बातचीत में आगे कहा कि जहां पर सिद्धू को ज्यादा माल मिलता है वह वहां चले जाते हैं.' इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सिद्धू ने पहले आम आदमी पार्टी से सौदेबाजी की अब कांग्रेस से कर ली. उन्होंने सिद्धू पर वार करते हुए कहा कि वह कॉमेडियन हैं.