Advertisement

Punjab Election: 'चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार रहे हैं, हमने तीन बार सर्वे करा लिया', केजरीवाल का दावा

अवैध खनन मामले में CM चरणजीत सिंह चन्नी को क्लीन चिट मिलने पर केजरीवाल ने कहा कि ये भी चन्नी जी का चमत्कार है, खुद ही जांच करा ली, उन्हीं से जांच कराई जो शायद उस रेता चोरी में शामिल रहे हों, अपनी जांच कोई कैसे करा सकता है, वो भी 4 दिन में.

Punjab Election: भगवंत मान-अरविंद केजरीवाल Punjab Election: भगवंत मान-अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • केजरीवाल बोले- जब वो MLA ही नहीं बनेंगे तो सीएम क्या बनेंगे?
  • पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. अमृतसर में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी और चरणजीत सिंह चन्नी पर तीखा हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, हमने दोनों सीटों पर तीन बार सर्वे कराया और वो दोनों सीटों पर हार रहे हैं. चमकौर साहिब में AAP 52% और चन्नी साहब 35% पर हैं. भदौर से AAP 48% और चन्नी साहब 30% पर हैं. जब वे MLA ही नहीं बनेंगे तो सीएम क्या बनेंगे?

Advertisement

अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को क्लीन चिट मिलने पर केजरीवाल ने कहा कि ये भी चन्नी जी का चमत्कार है, खुद ही जांच करा ली, उन्हीं से जांच कराई जो शायद उस रेता चोरी में शामिल रहे हों, अपनी जांच कोई कैसे करा सकता है, वो भी 4 दिन में. उनके भतीजे ने कबूल कर लिया कि सारा पैसा चन्नी साहब का है, फिर ईडी चन्नी साहेब को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? 

आगे केजरीवाल ने कहा कि अकाली दल द्वारा गलत न्यूज फैलाई जा रही है कि अगर AAP सत्ता में आई तो 10 साल से पुरानी गाड़ियां बंद की जाएंगी. ऐसा कुछ नहीं है, ये गलत बयान है. वहीं, बीजेपी के प्रदर्शन पर केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसकी पंजाब में 5 सीट भी आएंगी.

Advertisement

कांग्रेस सर्कस बन गई है: भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में चुनाव नजदीक है, सभी पार्टियां प्रचार कर रहीं हैं, लेकिन कांग्रेस सर्कस बन गई है, आपस में लड़ाइयां हो रहीं हैं. राजा अमरिंदर ने कहा है कि मनप्रीत सिंह उन्हें हरा रहे हैं, चन्नी का भाई कांग्रेस को हरा रहा है, पटियाला में रानी साहिबा किसी और के लिए प्रचार कर रहीं हैं. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है, सब एक हैं, हम किसी को लेकर नेगेटिव नहीं बोलते, स्कूल, इंडस्ट्री माफिया राज खत्म करने की बात कर रहे हैं. लोग हमारे साथ हैं, हम पब्लिक के साथ बातचीत कर रहे हैं. 18 तारीख को जब तक प्रचार खत्म नहीं होता, अरविंद केजरीवाल पंजाब में प्रचार करेंगे, हम दोनों साथ में भी कैम्पेन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement