Advertisement

Panchayat Aajtak Punjab: 'चन्नी साहब दोनों सीटें हार रहे हैं', केजरीवाल ने 'आजतक' को लिखकर दिया

केजरीवाल ने कहा, "चन्नी कह रहे थे कि भगवंत धूरी से 20 हज़ार वोट से हारेंगे. मैं वहीं से आ रहा हूं. भगवंत मान कम से कम 51 हज़ार वोटों से जीतेंगे. ये भी लिख देता हूं." 

Panchayat Aaj Tak Punjab Panchayat Aaj Tak Punjab
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • भगवंत मान 51 हज़ार वोटों से जीतेंगे
  • बादल परिवार पांचों सीटों से हारेगा

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सियासी समीकरण और राजनीतिक सरगर्मियों पर चर्चा करने के लिए चंडीगढ़ में 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने पंजाब से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान केजरीवाल ने आजतक को एक पेपर पर लिखकर दिया कि चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटें से चुनाव हार रहे हैं. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, "चन्नी साहब दोनों सीटें हार रहे हैं. ये हम लिखकर दे चुके हैं और फिर दे देते हैं." केजरीवाल ने कहा, "चन्नी कह रहे थे कि भगवंत धूरी से 20 हज़ार वोट से हारेंगे. मैं वहीं से आ रहा हूं. मान कम से कम 51 हज़ार वोटों से जीतेंगे. ये भी लिख देता हूं." 

इस पर भगवंत मान ने कहा कि तीसरी बात भी लिख दो, बादल परिवार पांच सीटों से लड़ रहा है. ये पांचों सीट वो हार रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि 2017 में हम से कुछ गलतियां हुई थीं. इस बार हम थोड़ा ज्यादा ऑर्गनाइज्ड हैं. 2017 में दिल्ली में 2 साल हुए थे अब 7 साल हो गए हैं. दिल्ली के कामों की बहुत ज्यादा चर्चा है.    

भगवंत मान ने कहा, "पहले चन्नी कह रहे थे केजरीवाल खुद सीएम बनेंगे इसीलिए चेहरा डिक्लेयर नहीं कर रहे. जब कर दिया तो कहते हैं इसको क्यों बनाया. मतलब कांग्रेस ने कैप्टन के नाम पर वोट मांगे थे. लेकिन बाद में सीएम चन्नी को बना दिया. पब्लिक से पूछा था कि चन्नी को मुख्यमंत्री बनाएं या नहीं."

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement