Advertisement

धर्मांतरण पर कानून जरूर बनना चाहिए, अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में उठाई मांग

Punjab Elections 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी को जिताने की कोशिश में जुटे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जालंधर में व्यापारियों के साथ टाउनहॉल कार्यक्रम में शामिल हुए.

जालंधर में टाउनहॉल कार्यक्रम को संबोधित करते केजरीवाल. जालंधर में टाउनहॉल कार्यक्रम को संबोधित करते केजरीवाल.
पंकज जैन/पंकज जैन
  • जालंधर,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST
  • पंजाब में 20 फरवरी को होना है मतदान

Punjab Elections 2022:  पंजाब विधानसभा चुनाव में सक्रिय आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया जाना चाहिए, लेकिन ऐसे कानूनों से किसी को परेशान नहीं किया जाना चाहिए. शनिवार को जालंधर में उद्योग जगत के दिग्गजों से बातचीत के दौरान AAP प्रमुख केजरीवाल ने यह बात कही. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) ने जालंधर में पंजाब के व्यापारियों और उद्योगपतियों से संवाद के लिए टाउनहॉल कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें धर्मांतरण पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'धर्म सबका व्यक्तिगत मामला है, सबको कोई ग्रंथ या कोई भगवान पूजने का हक है. धर्मांतरण पर कानून बिल्कुल बनना चाहिए. लेकिन ऐसे कानून से किसी को गलत तरीके से परेशान नहीं करना चाहिए. डरा-धमकाकर कराए गए धर्मांतरण गलत होते हैं'.

उद्योगपतियों से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपनी जाति का भी जिक्र छेड़ा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में उद्योगपतियों को बीजेपी का वोट बैंक माना जाता था. मैं खुद बनिया हूं लेकिन दिल्ली के बनिया मुझे कभी वोट नहीं देते. मेरे दिल जीतने के बाद उन्होंने वोट देना शुरू किया. हमें 5 साल दीजिए, हम आपका भी दिल जीत लेंगे. 

Advertisement

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि दिल्ली की तर्ज पर उनके सभी मसले हल किए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार ने व्यापारियों के ठिकानों पर होनी वाली छापेमारी बंद करवा दी. 

उधर, पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर केजरीवाल ने कहा, ''भगवंत नामांकन भरने जा रहे हैं. उन्होंने मुझे फ़ोन किया. दिल से मैंने कहा- भगवान करे आप पंजाब के CM बनो. खूब ईमानदारी से काम करो. पंजाब की जनता के दुःख दूर कर. पंजाब को भगवंत और आम आदमी पार्टी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं. भगवान हम सबको इन उम्मीदों को पूरा करने की शक्ति दे.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement