Advertisement

Punjab Election: केजरीवाल बोले- चन्नी साहब सो नहीं पा रहे, मैं भूत की तरह सपने में आता हूं

पंजाब चुनाव को लेकर केजरीवाल ने कहा कि- अब दारू और पैसा बंटना शुरू होगा, लेकिन फिसल मत जाना क्योंकि पंजाब बचाना है. 70 साल में भाजपा अकाली और कांग्रेस ने कुछ नहीं दिया. मैं अब चन्नी साहब के सपने में आने लगा हूं, रात को डर कर उठ जाते हैं. वो रोते रहते हैं, धीरे धीरे कांग्रेस खत्म हो जाएगी.

Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • केजरीवाल बोले- अब दारू और पैसा बंटेगा
  • दिल्ली सीएम बोले- सब मिलकर पंजाब को बचाएं

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार प्रसार में जुटे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आजकल चरणजीत सिंह चन्नी साहब सो नहीं पा रहे, वे जैसे ही आंख बंद करते हैं, उनके सपने में मैं भूत की तरह आता हूं और वे डरकर उठ जाते हैं. जितने भी लोग हैं जो पंजाब को अबतक लूटते आ रहे हैं, उनके सपनों में मैं आजकल आ रहा हूं.' 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सारी पार्टियां मुझे और भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं. अमित शाह, प्रियंका गांधी ने कल मुझे गालियां दीं. हमारा कसूर क्या है, पंजाब में स्कूल अच्छा करने की बात कह रहे हैं. ये पार्टियां नहीं चाहतीं कि आम आदमी पार्टी की सरकार न बने. सब मिलकर पंजाब को बचाएं.

केजरीवाल ने यहां कहा कि अब दारू और पैसा बंटना शुरू होगा, लेकिन फिसल मत जाना क्योंकि पंजाब बचाना है. 70 साल में भाजपा अकाली और कांग्रेस ने कुछ नहीं दिया. मैं अब चन्नी साहब के सपने में आने लगा हूं, रात को डर कर उठ जाते हैं. वो रोते रहते हैं, धीरे-धीरे कांग्रेस खत्म हो जाएगी.

उन्होंने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में कोताही पर बोला कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा देश की सुरक्षा है. राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे बॉर्डर से टिफिन बम, ड्रग्स आते हैं, इसके पीछे रिश्वत  खोरी और भ्रष्टाचार है. AAP नशा बंद करेगी और बॉर्डर सुरक्षित करेगी.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा- दिल्ली में शराब की 550 दुकाने हैं. गुजरात में अवैध दारू की नदी बहती है, उसका पैसा किसके पास जाता है? इधर, कांग्रेस के लोग आपस में लड़ रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर को दिल्ली जाना पड़ता था, आज चन्नी साहब दिल्ली वैठे रहते हैं. लेकिन केजरीवाल पंजाब आता है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement