Advertisement

Bhoa Assembly Seat: 2017 में हार गई थी बीजेपी, क्या कांग्रेस बचा पाएगी सीट?

भोआ विधानसभा सीट पर साल 2007 से लेकर 2017 तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा रहा है. साल 2007 से 2012 तक विश्वंभर दास और 2012 से 2017 तक सीमा कुमारी विधायक रहीं.

पंजाब Assembly Election 2022 भोआ विधानसभा सीट पंजाब Assembly Election 2022 भोआ विधानसभा सीट
पवन सिंह
  • पठानकोट ,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • 2007 से 2017 तक बीजेपी के कब्जे में रही सीट
  • 2017 में भोआ से जीते थे कांग्रेस के जोगिंदर पाल

पंजाब के पठानकोट जिले की एक विधानसभा सीट है भोआ. भोआ विधानसभा सीट पाकिस्तान से लगती सीमा के करीब है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यह संवेदनशील भी है. इसके एक तरफ पाकिस्तान से लगती सीमा है तो दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर की सीमा. विकास के लिहाज से यह विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. कई सरकारें आईं, कई सरकारें गईं लेकिन भोआ की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. सरकारें आने से पहले सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ वादे तो बड़े-बड़े करते हैं कि विकास कार्य करवाए जाएंगे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है.

Advertisement

भोआ विधान सभा क्षेत्र में बड़ा एरिया ग्रामीण इलाकों का है जहां ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे भी हैं जो अपने ही देश से भी कटे रहते हैं. इसके पीछे कारण ये है कि विधानसभा भोआ में कई ऐसी नहर और नदियां हैं जो इसे अलग-अलग भाग में बांटते हैं. रावी नदी पर विनोद खन्ना के प्रयास से पुल का निर्माण होने के बाद लोगों के लिए इस पार से उस पार आवागमन करना थोड़ा आसान हो गया.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
 
भोआ विधानसभा सीट पर साल 2007 से लेकर 2017 तक यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा रहा है. साल 2007 से 2012 तक विश्वंभर दास और 2012 से 2017 तक सीमा कुमारी विधायक रहीं. साल 2017 के चुनाव में भोआ सीट कांग्रेस के कब्जे में चली गई. कांग्रेस के जोगिंदर पाल इसबार विधानसभा में भोआ सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Advertisement

2017 का जनादेश

भोआ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जोगिंदर पाल को विधानसभा के लिए अपना प्रतिनिधि चुना था. जोगिंदर पाल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की सीमा कुमारी को 27 हजार से अधिक वोट के अंतर से हराया था. सीमा कुमार बतौर निवर्तमान विधायक भोआ सीट से चुनाव मैदान में उतरी थीं. सीमा साल 2012 से 2017 तक विधायक रही थीं.

सामाजिक ताना-बाना

एक अनुमान के मुताबिक भोआ विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी करीब 3 लाख 47 हजार के करीब है जिसमें करीब 1 लाख 70 हजार वोटर हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के मुताबिक भोआ विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 70 हजार 910 वोटर थे. इसमें 89 हजार 942 पुरुष और 80 हजार 966 महिला वोटर थे. भोआ विधानसभा क्षेत्र में विधायक चुनने के लिए अच्छी तादाद में लोग मतदान करते हैं.
 
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
 
भोआ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक जोगिंदर पाल का जन्म 2 अप्रैल 1964 को सुजानपुर में हुआ था. जोगिंदर पाल और उनका परिवार सुजानपुर में ही रहता है लेकिन उन्हें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भोआ सीट से उम्मीदवार बनाया था. जोगिंदर पाल के पिता का नाम पारस राम है. जोगिंदर पाल ने साल 2017 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और जनता ने विजयी भी बनाया. जोगिंदर पाल सुजानपुर नगरपालिका के काउंसिलर भी रह चुके हैं. उनका दावा है कि क्षेत्र में विकास के कई कार्य उनके कार्यकाल में हुए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement