Advertisement

'पंजाबियों के जख्मों पर नमक छिड़क रही कांग्रेस', अजय माकन के बहाने कैप्टन अमरिंदर ने घेरा

Captain Amarinder Singh on Ajay Maken: कांग्रेस ने अजय माकन को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनने वाली स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सवाल उठाया है.

कैप्टन अमरिंदर ने अजय माकन पर हमला बोला है. (फाइल फोटो-PTI) कैप्टन अमरिंदर ने अजय माकन पर हमला बोला है. (फाइल फोटो-PTI)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • पंजाब चुनाव में अजय माकन को जिम्मेदारी
  • स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष बने अजय माकन
  • कैप्टन बोले- वो 84 दंगों के मुख्य आरोपी के भतीजे

कांग्रेस ने अजय माकन (Ajay Maken) को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनने वाली स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया है. अजय माकन की नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सवाल उठाए हैं और कांग्रेस के फैसले की निंदा की है. 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि माकन दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक ललित माकन के भतीजे हैं. इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस का माकन को चुनने से बड़ा गलत फैसला कुछ और नहीं हो सकता था. ऐसे में एक तरफ जहां केंद्र सरकार एक अन्य गुनाहगार सज्जन कुमार को सजा देने की ओर बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस माकनों को पुरस्कार दे रही है और वो भी पंजाब के लिए, जो पंजाबियों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है.

Advertisement

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी को माकन जैसे व्यक्ति का नाम आगे बढ़ाने से बचना चाहिए था, जो उनके चाचा के सिख विरोधी दंगों में शामिल होने के चलते पंजाब में बगावत का कारण बन सकता है, जब बेकसूर लोगों को जिंदा तक जला दिया गया था. इसके अलावा, माकन स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख बनने के लिए लायक व्यक्ति भी नहीं हैं, जिसमें अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ जैसे वरिष्ठ नेताओं को उनके अधीन रखा गया है.

ये भी पढ़ें-- Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर ने किया था 'मोदी लहर' का मुकाबला, क्या कांग्रेस के लिए बन पाएंगे चुनौती?

उन्होंने कहा कि माकन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की लगातार दो बड़ी हारों में अहम भूमिका निभाई थी. जिस व्यक्ति ने दिल्ली में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया कर दिया है, अब उसे पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में कोई भी राज्य में पार्टी के भविष्य का अंदाजा लगा सकता है.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि दिल्ली में 2014 और 2019 के चुनावों में कांग्रेस के लिए कोई भी सीट सुनिश्चित ना करने वाले व्यक्ति को अब पंजाब में भेजा गया है, ताकि यहां भी वही हो. इससे स्पष्ट होता है कि पार्टी ने चुनाव से पहले अपनी ही हार को स्वीकार कर लिया है, जिसने एक ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया है, जो 2014 और 2019 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हार चुका है और विधानसभा में अपनी जमानत भी नहीं बचा सका.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement