Advertisement

सोनिया गांधी से मिलकर बोले कैप्टन अमरिंदर- सिद्धू के बारे में कुछ नहीं जानता, आलाकमान का फैसला मंजूर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा कि जहां तक पंजाब की बात है तो वह जो भी फैसला लेंगी, हम उसके लिए तैयार हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • पंजाब चुनाव से पहले सोनिया से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह
  • कैप्टन अमरिंदर से पहले सोनिया से मिलने गईं प्रियंका गांधी
  • आलाकमान जो भी फैसला लें, हम उसके लिए तैयारः कैप्टन अमरिंदर

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में संकट जारी है. इसी मुश्किल को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मंगलवार दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात एक घंटे से ज्यादा वक्त तक चली. मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में वह कुछ नहीं जानते.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुलाकात के बाद कहा, 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) से मिलने आया था, पार्टी के आंतरिक मामलों और पंजाब के विकास के मुद्दे पर चर्चा की. जहां तक पंजाब की बात है तो वह जो भी फैसला लें, हम उसके लिए तैयार हैं. हम आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.'

नवजोत सिंह सिद्धू के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बारे में वह कुछ नहीं जानते हैं. पंजाब में जारी विवाद के बीच उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब कांग्रेस में कोई दिक्कत नहीं है.

इसे भी क्लिक करें --- पंजाब के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में संकट! केसी वेणुगोपाल से मिले हुड्डा कैंप के नेता

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के बागी तेवरों के बाद कैप्टन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, ऐसे में कैप्टन-सोनिया की मुलाकात से पंजाब का रास्ता तय हो सकता है. अमरिंदर सिंह आज सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ गए. कैप्टन की मुलाकात से पहले दोपहर को ही राहुल गांधी, सोनिया गांधी के घर पहुंचे.

Advertisement

सोनिया से मिलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

सोनिया के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में लंबे वक्त से अंतर्कलह चल रही है. नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई विधायकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं, खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह भी नवजोत सिंह सिद्धू पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं. ऐसे में चुनाव से पहले विवाद खत्म करने के लिए केंद्रीय आलाकमान एक्टिव हुआ है. 


कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के इस विवाद को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी के सामने कैप्टन और सिद्धू समेत कई नेता पेश हुए थे, जिसमें अपनी बातों को सामने रखा था.

इसके बाद हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व नवजोत सिंह सिद्धू को कोई बड़ी ज़िम्मेदारी देना चाहता है, लेकिन कैप्टन इसका विरोध कर रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement