Advertisement

पंजाब के किसानों को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा, CM चन्नी ने 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का किया ऐलान

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्जा माफ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों में किसानों के खाते में राशि जमा करवा दी जाएगी.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया. (फाइल फोटो-PTI) सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया. (फाइल फोटो-PTI)
कमलजीत संधू/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • चन्नी का ऐलान- किसानों के खातों में 2000 करोड़ जमा होंगे
  • सीएम चन्नी बोले- भगवत गीता-रामायण पर अध्ययन केंद्र बनेगा

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले कांग्रेस सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आज किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. साथ ही भूमिहीन मजदूरों के कर्ज भी माफ होंगे. उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार कर्जदार किसानों के खातों में 2 हजार करोड़ रुपये जमा करवाएगी. ये रकम अगले 10 से 15 दिन में पहुंच जाएगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सरकार ने श्री भगवत गीता और रामायण पर अध्ययन केंद्र स्थापित करने का भी फैसला किया है. ये अध्ययन केंद्र पटियाला में स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आजकल पंजाबी संगीत और फिल्म की विरासत को बचाने और उसे बढ़ावा देने के लिए एक फिल्म और टेलीविजन काउंसिल बनाने का फैसला लिया गया है, जिसका गठन 10 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.

बिक्रम मजीठिया पर FIR दर्ज होने पर क्या बोले चन्नी?

- शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने को राजनीति से प्रेरित होने के आरोपों को सीएम चन्नी ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला राजनीति से प्रेरित नहीं है और ना ही इसके पीछे कांग्रेस है. ये मामला साल 2013 में सामने आए सिंथेटिक ड्रग तस्करी के मामले के आधार पर दर्ज किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पहले इसलिए कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उनके रिश्तेदार थे.

Advertisement

- उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक एसटीएफ बनाई गई थी जिसमें बिक्रम मजीठिया का नाम सामने आया था. आरोपी जगदीश सिंह भोला ने बिक्रम मजीठिया का नाम लिया था. जगदीश भोला ने कहा था कि सिंथेटिक ड्रग का सरगना बिक्रम मजीठिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने भी बिक्रम मजीठिया से पूछताछ की थी.

- उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ड्रग्स मामले में कुछ विदेशी लोगों का नाम भी सामने आया है जो बिक्रम मजीठिया के घर पर मिलने आते थे. आरोप है कि मजीठिया ने इन लोगों की मदद के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी किया. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और तत्कालीन एडवोकेट जनरल ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन जैसे ही पंजाब में नई सरकार बनी इस मामले में प्रमुखता से कार्रवाई की गई.

- सीएम चन्नी ने कहा, पंजाब सरकार के लिए यह एक बड़ी लड़ाई है. पंजाब में नशे की तस्करी में कुछ बड़ी ताकतें संलिप्त हैं जिनके खिलाफ हमें एक चट्टान के रूप में खड़ा होना होगा, ताकि पंजाब के युवाओं को नशे के गर्त में जाने से बचाया जा सके. कोई कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो हमें किसी की परवाह नहीं है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं सरदार भगत सिंह से प्रेरणा लेकर इस ओर कदम बढ़ा रहा हूं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया से माफी मांगी थी

- सीएम चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को भगोड़ा बताते हुए कहा कि उन्होंने बिक्रम मजीठिया से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के 10 विधायक इसलिए पार्टी छोड़ चुके हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल नशा तस्करी में संलिप्त लोगों से डर गए. क्या नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के सामने घुटने टेकने वाले अरविंद केजरीवाल पंजाब के युवाओं के जीवन की रक्षा कर सकते हैं.

- चन्नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने माफीनामा में कहा था कि जो आरोप उन्होंने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ लगाए थे वो सही नहीं थे. लोगों के साथ खड़ा होने के लिए और उनका साथ देने के लिए घुटनों में दम चाहिए ना कि कोई घुटने ही टेक दे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसी बिल्ली जो थैली से बाहर आ गई

- मुख्यमंत्री चन्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि  कैप्टन अमरिंदर सिंह भी एक ऐसी बिल्ली है जो अब थैली से बाहर आ चुकी है. पहले वो बिक्रम मजीठिया का मजाक उड़ाते थे और अब उनके पक्ष में बयान जारी कर रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि हम गरीब जरूर हो सकते हैं लेकिन कमजोर नहीं हैं.

Advertisement

-  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है जो हमेशा देश के लिए लड़ी है. नशा तस्करी के खिलाफ किसी एक व्यक्ति के नहीं बल्कि पूरे राज्य की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा तस्करी और नशा बेचने का एक बहुत बड़ा जाल फैला है.

लुधियाना बम ब्लास्ट के पीछे राजनीतिक साजिश भी हो सकती है

-  सीएम चन्नी ने लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट के पीछे राजनीतिक साजिश होने का इशारा भी किया है. उन्होंने कहा कि जब मोहाली कोर्ट में बिक्रम मजीठिया केस की सुनवाई हो रही थी, तभी लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट हुआ. उन्होंने कहा कि इस लिंक की जांच भी की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement