Advertisement

सिख दंगों और जगदीश टाइटलर पर बोले सीएम चन्नी-अरे फांसी लगा दो न उनको, सरकार किसकी है?

पंजाब विधानसभा चुनाव में सिख दंगा फिर से मुद्दा बन गया. विपक्षी दल सिख दंगों के लेकर कांग्रेस को घेरने में जुटे हैं. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरकत की और सिख दंगे को लेकर साफ तौर पर कहा कि जो भी आरोपी हैं, उन्हें पकड़़कर फांसी पर चढ़ा दीजिए कौन रोक रहा है. दिल्ली में किसकी सरकार है.

पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • जगदीश टाइटलर के नाम पर सीएम चन्नी भड़के
  • पंजाब चुनाव में सिख दंगे को उठा रहे विपक्षी दल

पंजाब विधानसभा चुनाव में 20 फरवरी को वोटिंग है. पंजाब चुनाव का प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में सिख दंगा हर चुनाव में मुद्दा बनता है और इस बार कांग्रेस को विपक्ष घेर रहा है. 'पंचायत आजतक' के मंच पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरकत की और सिख दंगे के आरोपी जगदीश टाइटलर को लेकर कहा कि दंगाई को फांसी दे दीजिए, कौन रोक रहा है. देश में गृह मंत्री कौन है और दिल्ली में किसकी सरकार है.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी लगातर सिख दंगों को पंजाब चुनाव में उठा रही है. दिल्ली सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर के नाम पर चरणजीत सिंह चन्नी भड़क गए और कहा कि सिखों के दंगे बीजेपी को चुनाव में ही याद आते हैं. दिल्ली में उनका राज है. क्यों नहीं अभी तक उन्हें पकड़कर अंदर डाल दिया. मान लेता हूं कि पहले कांग्रेस थी, नहीं हो पाया, लेकिन अब तो आपका राज है, आपने फांसी क्यों नहीं लगाई उन्हें. यहां आकर अब हिंदू-सिख में झगड़ा कराने आए हैं. ये पंजाब सबका है, हम इकट्ठे होकर रहेंगे. 

चन्नी ने अमित शाह से हाथ जोड़कर क्या कहा था

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैंने हाथ जोड़कर अमित शाह से बोला था कि कोई भी सरकार बनाए लेकिन ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अरे फांसी लगा दो न उनको, क्यों नहीं लगाते उनको? प्रधानमंत्री कौन है, गृह मंत्री कौन है? मारो उनको जिन्होंने सिखों को मारा है या हमें मौका दो, हम मारेंगे.

Advertisement

ईडी की छापेमारी पर सीएम चन्नी ने कहा कि ये 4 साल पहले का केस है, मैं उस समय मुख्यमंत्री नहीं था. उसमें वो लड़का (भतीजा) नहीं है. फिर भी आपने उसको पकड़ा तो फांसी पर चढ़ा दो न. मेरा नाम क्यों लगाते हो. अब ये आम आदमी वाले मेरा नाम लगा देते हैं. केजरीवाल कल बैठकर कहते हैं कि चन्नी का नाम लिया है. अरे चन्नी का नाम तो सब ले रहे हैं. सब मिलकर चन्नी को मारना चाहते हैं. अगर मेरा कहीं भी नाम होता तो मुझे फांसी पर चढ़ा देते. मेरे खिलाफ इनके पास कुछ नहीं है, सिवाय झूठ के, बोलो जितना बोलना है, पंजाब के लोग नहीं मानते हैं. 

केजरीवाल को बताया ड्रामेबाज

अरविंद केजरीवाल पर चन्नी ने कहा कि कल वो मेरे से माफी मांग लेंगे. पहले झूठ बोलना और बाद में माफी मांगने की इनको आदत है. क्या मुख्यमंत्री है ये. ड्रामा है टोटल. मक्कार लोग हैं. पहले सबसे बड़े होटल में रहते हैं, नीचे उतरकर थ्री-व्हीलर में बैठ जाते हैं. अमृतसर-चंडीगढ़ के सबसे बड़े होटल में रहते हैं और नीचे उतरकर लोगों को दिखाने के लिए थ्री-व्हीलर में बैठते हैं. अरे क्या ड्रामे करते हो आप. अगर आप गरीब की मदद करना चाहते हो तो करो ने. दिल्ली के गरीबों की मदद करो न. दिल्ली के किसानों को फ्री बिजली दो न. ये तूफान जैसे बात को खड़ी करते हैं और थोड़ी सी बारिश होती है तो बैठ जाते हैं. 

Advertisement

रोजगार के मुद्दे पर सीएम चन्नी ने कहा कि विधायक और मंत्री कोई चीज नहीं होता, सारी पॉवर सीएम के पास होती है. सीएम की विल पॉवर चलती है तो मेरी विल पॉवर चलेगी तो पहला साइन 1 लाख नौकरी पर करूंगा. अब चेहरों पर लड़ाई है, क्योंकि हम 4 साल लड़ते रहे. कैप्टन ने वो काम नहीं किए जो हम चाहते थे. इसलिए ओवरऑल पॉवर जिसके पास रहनी है, लोगों को उसे चुनना है.

दलित की वजह से आपको सीएम प्रोजेक्ट किया गया, इस पर चन्नी ने कहा कि ये पब्लिक है सब जानती है. मैं एक गरीब परिवार से हूं. मैं एक बार आजाद विधायक बना था. लोगों से कहा था कि ये जो बड़े-बड़े अमीर घराने हैं, मुझे वोट मत दें, मैं आपके लिए नहीं हूं, मैं गरीब के लिए हूं और हर गरीब को आगे लेकर जाना मेरी जिम्मेदारी है. 

सीएम चन्नी ने कहा कि जो गरीब है, वो मैं हूं. जो मिडिल क्लास है, वो मैं हूं. मैं हर वर्ग के लिए काम करता हूं. मैं सबका हूं और सबके लिए हूं. अरविंद केजरीवाल से चुनौती पर उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखनी है. मेरे पास जो उनकी सच्चाई है, वो मैंने रख दी. झूठ बोलने की मेरी आदत नहीं है.

Advertisement

ड्रग्स और खनन माफिया से सख्ती पर चन्नी ने कहा कि नशे में सबसे बड़ा नाम बिक्रम मजीठिया का था, उन्हें जमानत नहीं मिली. नशे माफिया, रेत माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया पर काम किया. बादलों की जितनी बड़ी-बड़ी बसें थीं, वो थाने में खड़ी हैं. मैं गरीब हूं, कमजोर नहीं हूं. मैं लड़ाई लड़ूंगा पंजाब के लिए और मरने के लिए भी तैयार हूं. बाहर से आई जितनी पार्टियां मुझे दबाने की कोशिश करेंगी, मैं उतना बढ़ूंगा. जो लोग हिम्मत नहीं करते वो किस्मत पर दोष देते हैं, जिसने पैदा होना है, वो पत्थरों को फाड़कर भी उग जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement