Advertisement

पंजाब की राजनीति ऑटो चालकों पर आई, चन्नी और केजरीवाल दोनों लुभाने में जुटे

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को लुधियाना गए और वहां रिक्शा चालकों और फुटपाथ विक्रेताओं से मुलाकात की. सीएम चन्नी ने वहीं मौके पर ऑटो रिक्शा चालकों की शिकायतों सुनी और तुरंत उसका निवारण कर दिल जीत लिया.

पंजाब में ऑटो चालकों को लुभाने में जुटे अरविंद केजरीवाल और सीएम चन्नी (फाइल फोटो) पंजाब में ऑटो चालकों को लुभाने में जुटे अरविंद केजरीवाल और सीएम चन्नी (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल/पंकज जैन
  • लुधियाना,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • पंजाब में ऑटो चालकों को लुभाने में जुटी कांग्रेस और AAP
  • चन्नी और केजरीवाल दोनों ने ऑटो चालकों से की मुलाकात

पंजाब में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सत्ताधारी कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक राज्य के ऑटो चालकों और टैक्सी वालों को अपने पाले में लाने की जुगत में जुट गई है. जहां एक तरफ केजरीवाल ने आज ऑटो चालक के घर जाकर खाना खाया और बड़े चुनावी वादे किए वहीं दूसरी तरफ चन्नी भी ऑटो चालकों को लुभाने में पीछे नहीं है.

Advertisement

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को लुधियाना गए और वहां रिक्शा चालकों और फुटपाथ विक्रेताओं से मुलाकात की. सीएम चन्नी ने वहीं मौके पर ऑटो रिक्शा चालकों की शिकायतें सुनी और तुरंत उसका निवारण कर दिल जीत लिया. ऑटो रिक्शा चालकों की समस्या सुनने के लिए चन्नी अनाज मंडी के रास्ते में ही रुक गए थे.

ऑटो चालक इस बात से हैरान और उत्साहित थे कि हाल के दिनों में पहली बार कोई मुख्यमंत्री उनके पास आया था वह भी उनकी शिकायतों को सुनने के लिए. मुख्यमंत्री चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू वहीं लकड़ी की बेंच पर बैठकर उनकी शिकायतें सुनी और उसका निपटारा किया. चन्नी ने उनसे वादा किया कि किसी रेहड़ी पटरी वाले और ऑटो चालकों को कोई परेशान नहीं करेगा.

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज पंजाब में थे और वो भी लुधियाना में ही ऑटो पर सवार होकर ऑटो चालक दिलीप कुमार तिवारी के घर पहुंचे और वहां खाना खाया.

Advertisement

वहां पहुंचकर केजरीवाल ने कई चुनाव वादे भी किए. केजरीवाल ने कहा, मैं जिस भी राज्य में चुनाव लड़ने जाता हूं पहले ऑटो टैक्सी वालों से बात करता हूं. कोई पार्टी ऑटो टैक्सी वालों से बात नहीं करती आप सारे ऑटो टैक्सी वाले इकट्ठे हो जाओ तो आप किसी भी पार्टी को जिता सकते हो या हरा सकते हो.

केजरीवाल ने ऑटों वालों से वहां वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो कॉरपोरेशन बनाएंगे जिसमें डिसीजन मेकिंग में ऑटो और टैक्सी वालों को रखा जाएगा. उन्होंने ऐलान किया कि अगर किसी भी ऑटो टैक्सी ड्राइवर का एक्सीडेंट होगा तो उसका खर्चा सरकार देगी. (इनपुट - मंजीत सहगल)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement