Advertisement

राहुल गांधी ने जिन्हें 'गरीब का बेटा' बताया, वो चरणजीत सिंह चन्नी कितने गरीब हैं?

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. राहुल गांधी ने उनके नाम का ऐलान किया है. राहुल गांधी ने उन्हें गरीब का बेटा बताया है, लेकिन चन्नी का हलफनामा बताता है कि उनके पास 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

पंजाब में कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. (फाइल फोटो-PTI) पंजाब में कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • चन्नी के पास 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति
  • खुद के पास एक, पत्नी के पास दो गाड़ियां
  • चन्नी के ऊपर 63.29 लाख रुपये का कर्ज

Charanjit Singh Channi CM Face: पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी ही कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को उनके नाम के घोषणा की. इस दौरान राहुल गांधी ने चन्नी को 'गरीब का बेटा' बताया. राहुल ने कहा कि चन्नी जी गरीब घर के बेटे हैं. गरीबी को समझते हैं. गरीबी से निकले हैं. 

लेकिन क्या चन्नी वाकई गरीब हैं? विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में चन्नी ने अपने पास 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है. हालांकि, 2017 की तुलना में 2022 में चन्नी की संपत्ति कम हो गई है. 2017 में चन्नी के पास 14.51 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.

Advertisement

चन्नी के पास कितनी संपत्ति?

- चरणजीत सिंह चन्नी के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 2.62 करोड़ की चल संपत्ति है. वहीं, 6.82 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है.

- चन्नी के पास 1.50 लाख और उनकी पत्नी डॉ. कमलजीत कौर के पास 50 हजार रुपये कैश हैं. वहीं, चन्नी के बैंक खातों में 78.49 लाख और उनकी पत्नी के खातों में 12.76 लाख रुपये जमा हैं. 

- सीएम चन्नी के पास 32.57 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है. इसे उन्होंने 2018 में खरीदा था. उनकी पत्नी के पास दो कार है. एक कार की कीमत 15.78 लाख रुपये है, जबकि दूसरी कार की कीमत 30.21 लाख रुपये है.

- इसके अलावा चन्नी के पास 10 लाख और उनकी पत्नी के पास 54 लाख रुपये के गहने हैं. चन्नी ने 26.67 लाख रुपये एक पेट्रोल पंप में भी इन्वेस्ट किए हैं. चन्नी के पास कृषि और गैर-कृषि भूमि के अलावा कई बंगले भी हैं. चन्नी पर 63.29 लाख और उनकी पत्नी पर 25.06 लाख रुपये का कर्ज भी है.

Advertisement

दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. चन्नी चमकौर साहिब के अलावा भदौर सीट से भी खड़े हुए हैं. चन्नी चमकौर साहिब सीट से लगातार तीन बार के विधायक हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement