Advertisement

2022 पंजाब चुनाव में भी अमरिंदर ही होंगे कांग्रेस के ‘कैप्टन’, प्रभारी हरीश रावत ने दिए संकेत!

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का दंगल खत्म नहीं हुआ है. इस बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत द्वारा अहम संकेत दिया गया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटो: PTI) कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटो: PTI)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • पंजाब में अमरिंदर ही होंगे कांग्रेस के कैप्टन
  • पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने दिए संकेत

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत के सुर के बीच प्रभारी हरीश रावत ने अहम संकेत दिए हैं. हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी 2022 में भी कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में चुनाव लड़ेगी.  

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी दंगल के बीच बुधवार को पार्टी के पांच बड़े नेता उत्तराखंड के देहरादून में हरीश रावत से मुलाकात करने पहुंचे थे.

Advertisement

इसी मुलाकात के दौरान हरीश रावत की ओर से साफ संकेत दिए गए हैं कि नेताओं द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की जो मांग की जा रही है, वह पूरी नहीं होगी और पार्टी उनकी अगुवाई में ही 2022 का चुनाव लड़ेगी.  

वहीं हरीश रावत ने सिद्धू के एडवाइजरों के बयान पर कहा कि हमने सिद्धू को अपने सलाहकारों पर नियंत्रण रखने के लिए कहा है. उन्होंने आगे कहा कि सिद्धू के सलाहकारों से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं. साथ ही रावत ने यह भी कहा कि राष्ट्रहित के खिलाफ कोई टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है. 

हरीश रावत से मिले थे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता परगट सिंह, कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा, तृप्त राजेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, सुखविंदर ने बुधवार को देहरादून में हरीश रावत से मुलाकात की. इसके बाद ये सभी नेता नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं. 

Advertisement

कांग्रेस नेता परगट सिंह का कहना है कि विधायकों के कई मुद्दों का निष्कर्ष अभी नहीं निकला है, ऐसे में विधायकों में नाराज़गी है. ऐसे में वह कांग्रेस हाईकमान से अपील करेंगे कि मुख्यमंत्री को सभी विधायकों की बैठक बुलानी चाहिए और मुद्दों को सुलझाना चाहिए.

गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर ही जंग चल रही है. पहले नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाने को लेकर संकट था, अब बीते दिनों ही पंजाब कांग्रेस के कई विधायकों, नेताओं ने मांग कर दी है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदला जाना चाहिए. 

इसके अलावा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों द्वारा लगातार कैप्टन अमरिंदर सिंह, उनकी सरकार पर भी निशाना साधा जा रहा है. ऐसे में चुनाव से पहले पार्टी के भीतर की जंग यूं खुलकर सामने आ रही है. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement