
कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को पंजाब के लिए अपना घोषणापत्र 2022 (manifesto) जारी कर दिया है. घोषणापत्र में कांग्रेस ने पंजाब की जनता से कई बड़े वादे किए हैं. इस घोषणापत्र में हर साल एक लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया गया है.
चुनावी मेनिफेस्टो में कांग्रेस का कहना है कि अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो सीएम के पहले दस्तखत एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए ही होंगे. इसके अलावा वादा किया गया है कि कांग्रेस की सरकार शराब बिक्री, बालू खनन के लिए निगम बनाकर माफिया राज को खत्म करेगी. सरकारी एजेंसियों द्वारा तिलहन, दाल, मक्का की खरीद का वादा भी किया है. कांग्रेस के घोषणापत्र में पंजाब की महिलाओं को प्रति माह 1,100 रुपये, प्रति वर्ष 8 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर फ्री देने का वादा भी किया गया है.
घोषणापत्र 2022 में किए गए वादे इस प्रकार हैं-
- शराब और रेत खनन के सरकारी निगम बनाकर तथा परिवहन और केबल के बेहतर विनियमन द्वारा माफिया राज को समाप्त करेंगे.
- ज़रूरतमंद महिलाओं के लिए हर महीने 1100 रुपए और हर साल 8 सिलेंडर फ्री
- सीएम के पहले दस्तखत के साथ हर साल एक लाख नौकरियां
- 6 महीने में हर कच्चा मकान होगा पक्का
- वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 3100 रुपए किया जाएगा
- दाल, तेल के बीज और मक्के की एमएसपी मिलेगी और खरीदी होगी
- ज़रूरतमंद छात्रों के लिए सरकारी स्कूल, कॉलेड और युनिवर्सिटी में मुफ्त शिक्षा, एससी स्कॉलरशिप जारी रहेगी, बीसी और सामान्य वर्ग के लिए विस्तृत होगी
- सरकारी अस्पतालों में निशुल्क स्वास्थ सेवाएं
- ज़रूरतमंद लड़कियों के लिए शिक्षा सहायता- 5वीं के लिए 5000 रुपए, 10वीं के लिए 10,000 रुपए, 12वीं के लिए 12,000 रुपए और कंप्यूटर
- मनरेगा- मज़दूरी बढ़ाकर 350 रुपए की जाएगी, कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 150 दिन किए जाएंगे
- सटार्टअप्स के लिए 1000 करोड़ का निवेश फंड
- सटार्टअप्स के लिए 2 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण
- इंस्पेक्टर राज का अंत, 170 सेवाएं ऑनलाइन होंगी (जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र आदि)