Advertisement

पंजाब: सोनू सूद की आवाज-चन्नी का चेहरा, कांग्रेस के वीडियो ने CM फेस को लेकर बढ़ाई हलचल

पंजाब में चुनाव की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं. इस बीच सीएम फेस को कांग्रेस में जो रस्साकशी दिखाई दे रही है उसकी एक और बानगी सामने आई है. एक वीडियो ने सिद्धू और चन्नी के बीच प्रतियोगिता को जाहिर कर दिया है.

चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • पंजाब में चन्नी ही होंगे कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार
  • ट्वीट कर कांग्रेस ने दिए संकेत, प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू का कटा पत्ता

पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर होने के बाद भी सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में आपसी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लाख कोशिश के बाद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को मात देने में अब तक नाकाम ही रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के एक ट्वीट ने सिद्धू की मुश्किलों में और इजाफा कर दिया है.  

Advertisement

कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पंजाब चुनाव के लिए चरणजीत चन्नी को ही सीएम फेस बनाए जाने की तरफ इशारा किया गया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 36 सेकंड का वीडियो साझा कर एक तरह से अनौपचारिक रूप से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

यह वीडियो ऐसे समय में कांग्रेस द्वारा ट्वीट किया गया है जब मुख्यमंत्री चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू दोनों ने कहा था कि राज्य में सीएम चेहरा घोषित किया जाना चाहिए. 

बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ। pic.twitter.com/qQOZpnKItd

— Congress (@INCIndia) January 17, 2022

 

ऐसे में गुटबाजी को लेकर कांग्रेस आलाकमान अपना स्टैंड स्पष्ट करने से कतरा रहा है, जबकि पार्टी के पुराने नेताओं के बीच सीएम पद का चेहरा बनने के लिए कांटे की टक्कर नजर रही है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से जो ट्वीट किया गया है उसमें बॉलीवुड स्टार सोनू सूद हैं जो सीएम उम्मीदवार की बात करते नजर आ रहे हैं. ट्वीट में सीएम चन्नी की क्लिप नजर आ रही है. क्लिप में कोई अन्य नेता दिखाई नहीं दे रहा है.

पंजाब कांग्रेस ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है. इसके साथ, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर यह कहा है कि कांग्रेस ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए सीएम उम्मीदवार के रूप में चन्नी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है.

चुनाव तारीख बढ़ी

रविदास जयंती की वजह से  पंजाब में चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है. चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को होने वाले चुनाव की तारीख को बढ़ा कर 20 फरवरी कर दिया है. 16 फरवरी को रविदास जयंती है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पहले कांग्रेस, फिर बीजेपी और बाद में अन्य दलों ने भी चुनाव आयोग से तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी. 

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement