Advertisement

Panchayat Aaj Tak Punjab: केजरीवाल बोले- बॉर्डर की सुरक्षा पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे, झुकना पड़े तो भी!

आजतक के विशेष कार्यक्रम 'पंचायत आजतक- पंजाब' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब से आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने भी शिरकत की. केजरीवाल ने कि पंजाब और देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

पंचायत आज तक पंंजाब पंचायत आज तक पंंजाब
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • पंजाब में होनी चाहिए कट्टर ईमानदार सरकार: केजरीवाल
  • 'सुरक्षा के लिए हम झुकेंगे, कोई अहंकार नहीं है'
  • पंजाब चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग है

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में बन रहे सियासी समीकरण और राजनीतिक सरगर्मियों पर चर्चा करने के लिए, आजतक ने 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया. कार्यक्रम में पंजाब के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब से आम आदमी पार्टी से सांसद और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान भी पहुंचे.

क्या बॉर्डर स्टेट को संभाल पाएगी आप?

Advertisement

अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया कि आम आदमी पार्पटी क्या पंजाब जैसे संवेदनशील, बॉर्डर स्टेट को संभाल पाएगी? इसे लेकर पार्टी का विज़न क्या होगा? इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी-कांग्रेस के बीच पीएम सिक्योरिटी को लेकर राजनीति चल रही है, वह ठीक नहीं है. पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं हो रही हैं जैसे- लुधियाना में ब्लास्ट हुआ, बेअदबी की घटनाएं हुईं, टिफिन बॉम मिला, ड्रोन्स का आना. पीएम का सिक्योरिटी ब्रीच एक सीरियस इश्यू है, जिसपर गंभीरता से बातचीत होनी चाहिए थी, लेकिन इसके बजाए तू-तू मैं-मैं हो रही है. इससे जनता इनसिक्योर महसूस कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के केंद्र सरकार से कई मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब भी बात पब्लिक इंट्रेस्ट और देश की आई, तो हमने दिल्ली में केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम किया. कोरोना के समय भी ऐसे कई मौके आए जब केंद्र सरकार ने हमें उकसाने की कोशिश की, लेकिन हम झुक गए, हमने केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम किया और मैंने हमेशा उनका शुक्रिया किया.

Advertisement

सुरक्षा के लिए हम झुकेंगे, इसमें कोई अहंकार नहीं है

पंजाब में भी 3 करोड़ पंजाबियों की सुरक्षा हमारे लिए अहम है. इसमें हम किसी तरह की राजनीति नहीं होने देंगे और केंद्र सरकार के साथ मिलकार काम करेंगे. पंजाबियों की, बॉर्डर स्टेट की और देश की सुरक्षा के लिए जो भी करना पड़ेगा उसके लिए हम झुकेंगे, इसमें कोई अहंकार नहीं है. 

पंजाब में होनी चाहिए कट्टर ईमानदार सरकार 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बॉर्डर से जब इस तरफ नशा आता है या टिफिन बॉम्ब आते हैं, तो उसमें भ्रष्टाचार होता है. बॉम्बे ब्लास्ट में भी वहां आरडीएक्स इसलिए पहुंचा क्योंकि कुछ लोग उसमें बिक गए थे. मेरा मानना है कि पंजाब में कट्टर ईमानदार सरकार होनी चाहिए, ऐसी सरकार होगी तो इस तरह की घटनाएं नहीं घटेंगी.

उन्होंने आगे कहा कि एक बेईमान मुख्यमंत्री पुलिस अफसरों की जब मीटिंग बुलाएगा तो पूछेगा. तुम्हारे इलाके में कितना इकट्ठा हुआ. एसपी की पोस्ट के इतने लाख रुपये. थानेदर की पोस्ट के इतने लाख रुपये. जब थानेदर और एसपी इतने पैसे देकर पोस्टिंग लेंगे तो वो टिफिन बॉम्ब ही मगएंगे. नशा बेचेंगे और कॉम्प्रोमाइज होंगे. ईमानदार मुख्यमंत्री होगा तो अपने पुलिस अफसरों की मीटिंग में यही कहेगा कि अगर तुम्हारे इलाके में नशा बिका, तो खाल खेंच लूंगा तुम्हारी. नशा अपने आप बंद हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement